3500 करोड़ के घोटाले के आरोप में टीवी चैनल के मालिक को यूपी STF ने किया गिरफ्तार

By Tatkaal Khabar / 26-02-2021 12:54:45 pm | 24196 Views | 0 Comments
#

उत्तर प्रदेश पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने गुरुवार को कहा कि उसने लखनऊ में एक टेलीविजन चैनल के मालिक को 3,500 करोड़ के 'बाइक बॉट' (Bike Bot scam) घोटाले के सिलसिले में गिरफ्तार किया है.एजेंसी के अनुसार एसटीएफ ने कहा कि बद्री नारायण तिवारी को राज्य की राजधानी के गोमती नगर इलाके में गुरुवार दोपहर 12 बजे मनोज पांडेय गोल चक्कर से पकड़ा गया.

एजेंसी ने एक बयान में कहा कि लाइव टुडे (Live Today) के मालिक तिवारी को एसटीएफ की लखनऊ यूनिट और आर्थिक अपराध शाखा (मेरठ) द्वारा पकड़ा गया है. उन्होंने कहा "तिवारी को बाइक बॉट घोटाले में उनकी भूमिका के लिए गिरफ्तार किया गया है. वह गौतम बौद्ध नगर जिले के दादरी में दर्ज एफआईआर में नामित लोगों में से हैं और 2019 से फरार थे."
पुलिस ने कहा कि 2018 में नोएडा में पंजीकृत कंपनी गारवेट इनोवेटिव प्रमोटरस लिमिटेड Garvit Innovative Promoters Limited (GIPL) मल्टी लेवल बाइक बॉट मार्केटिंग स्कीम लेकर आयी थी और निवेशकों को लुभाने के लिए एक साल में निवेश दोगुना करने का वादा किया था. कंपनी ने मोटरसाइकिल टैक्सी के लिए निवेश में 62,100 की मांग की और केवल एक साल में निवेश राशि को दोगुना करने के अलावा मासिक रिटर्न का वादा किया, लेकिन इसमें वह विफल रही.

एक पुलिस अनुमान के मुताबिक फर्म ने उत्तर प्रदेश, हरियाणा और मध्य प्रदेश में लगभग 2.25 लाख निवेशकों को कथित रूप से 3,500 करोड़ का चूना लगाया है.