रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बोले; और TMC ने 44 साल में बंगाल को तबाह कर दिया

By Tatkaal Khabar / 26-02-2021 01:08:25 am | 13140 Views | 0 Comments
#

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि भूतपूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी कहते थे कि क्या करूं मजबूर हूं, मैं दिल्ली से 100 पैसा भेजता हूं लेकिन नीचे तक 14 पैसे पहुंचते हैं। लेकिन पीएम मोदी ने कहा हम मजबूर नहीं मजबूत प्रधानमंत्री हैं। हम 100 पैसा भेजेंगे और 100 पैसा ही नीचे पहुंचेगा ।


रक्षा मंत्री ने कहा कि बंगाल में 34 साल CPM और 10 साल TMC की सरकार रहने के बावजूद बंगाल जो औद्योगिक राज्य के रूप में माना जाता था 44 साल में इन पार्टियों ने बंगाल को तबाह कर दिया ।
राजनाथ सिंह ने कहा कि हमने पश्चिम बंगाल में हाईवे बनाने के लिए बहुत पैसे दिए है। हमें डर है कि ममता बनर्जी इसे लटका न दे, अटका न दे, भटका न दे। लेकिन मैं जानता हूं कि हाईवे के लिए जो पैसा दिया है अब वह न लटकेगा, न भटकेगा, न अटकेगा और हाईवे बनेगा क्योंकि TMC जा रही है और BJP आ रही है ।