जल्द ही सस्ता हो जाएगा पेट्रोल-डीजल , पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद प्रधान ने बताई बड़ी वजह
पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों लगाम लगे या न लगे. लेकिन इसपर राजानीति चरम पर है. विपक्ष पर सरकार पर आरोप लगा रही है तो केंद्र सरकार राज्य सरकार पर आरोप लगा रही है. लेकिन इस बीच पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का एक बयान आया है जो काफी चौकानें वाला है. पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर धर्मेंद्र प्रधान का कहना है कि सर्दियों की वजह से डीजल-पेट्रोल की कीमतें अधिक हो गई हैं, सर्दियों में ऐसा होता है. अब सर्दियां खत्म हो गई हैं तो अब कीमतें सस्ती हो जाएंगी.
यह बयान पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने न्यूज एजेंसी को एक बातचीत के दौरान दिया. प्रधान ने कहा कि ‘अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोलियम उत्पादों की वजह से ग्राहकों पर असर पड़ा है. सर्दियां खत्म हो रही हैं तो कीमतें भी घटेंगी. सर्दियों में मांग बढ़ने की वजह से कीमतों में उछाल आया है. अब कीमतें कम होंगी.’
खराब मौसम से अमेरिका तेल का उत्पादन हुआ धीमा
प्रधान ने तेल उत्पादक देशों के संदर्भ में कहा, आप कीमतों में बढ़ोतरी नहीं कर सकते क्योंकि यह इम्पोर्ट करने वाले देशों को प्रभावित करता है. खराब मौसम के कारण, पिछले दो-तीन हफ्तों में अमेरिका में उत्पादन धीमा हो गया है. मंत्री ने कहा कि उन्हें कुछ दिन में स्थिति में सुधार की उम्मीद है. इससे पहले धर्मेंद्र प्रधान ने कुछ दिन पहले कहा था कि उनका मंत्रालय जीएसटी काउंसिल से पेट्रोलियम उत्पादों को अपने दायरे में शामिल करने का लगातार अनुरोध कर रहा है, क्योंकि इससे लोगों को फायदा होगा.
आधी हो सकती हैं पेट्रोल-डीजल की कीमतें
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी कुछ ऐसे ही संकेत दे चुकी हैं. पेट्रोलियम मंत्री के सुझावों पर अगर जीएसटी परिषद अमल करती है तो देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें आधी हो जाएगी.