पुडुचेरी में 115 से ज्यादा योजनाएं जनता तक नहीं पहुंची: अमित शाह

By Tatkaal Khabar / 28-02-2021 11:54:07 am | 12319 Views | 0 Comments
#

गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने रविवार (28 फरवरी) को पुडुचेरी के कराइकल में जनसभा (Amit Shah in Puducherry) को संबोधित किया. कार्यक्रम में अमित शाह कांग्रेस (Congress) पर जमकर बरसे और दावा किया कि पुडुचेरी में बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए (NDA) की सरकार बनेगी. इसके साथ ही उन्होंने पूर्व की नारायणसामी सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने केंद्र की योजनाओं को जनता तक नहीं पहुंचने दिया.

पुडुचेरी में बनेगी भाजपा के नेतृत्व में सरकार: अमित शाह
जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह (Amit Shah) ने कहा, 'अपने राजनीतिक अनुभव के आधार पर मैं कहता हूं कि अगले चुनाव में पुडुचेरी में भाजपा (BJP) के नेतृत्व में एनडीए की सरकार (NDA Govt in Puducherry) बनने जा रही है.' उन्होंने कहा, 'ये पुदुचेरी की भूमि बहुत पवित्र भूमि है. यहां पर कई बार महाकवि सुब्रमण्यम भारती ने कई बार लंबे समय तक निवास किया और श्री अरविंदो ने जब आध्यात्मिक यात्रा शुरू की तो पुडुचेरी को ही पसंद करके अपना आगे का जीवन की यात्रा को इस स्थान पर से आगे बढ़ाया.'

अमित शाह ने कहा, 'मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से हम प्रयासशील थे कि पुदुचेरी पूरे देश में मॉडल राज्य बने. प्रधानमंत्री जी ने 115 ये ज्यादा योजनाएं यहां के लिए भेजकर राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए कदम बढ़ाए. लेकिन यहां की सरकार ने इन योजनाओं को जमीन पर उतरने नहीं दिया.' उन्होंने आगे कहा, 'कांग्रेस आरोप लगा रही है कि भाजपा ने उनकी सरकार को यहां गिराया. अरे, आपने मुख्यमंत्री ऐसा व्यक्ति बनाया था जो अपने सर्वोच्च नेता के सामने ट्रांसलेशन में भी झूठ बोले, ऐसे व्यक्ति को मुख्यमंत्री बनाया गया.'