कोरोना के कारण महाराष्ट्र के Hingoli में 7 मार्च तक लगाया गया Curfew, स्कूल-कॉलेज अचानक किए बंद

By Tatkaal Khabar / 28-02-2021 01:51:46 am | 12649 Views | 0 Comments
#

औरंगाबाद: महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना (Coronavirus) की रफ्तार एक बार फिर बेकाबू होती नजर आ रही है. यहां लगातार मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है, जिसे कंट्रोल करने के लिए अब प्रशासन ने हिंगोली (Hingoli) शहर में भी 7 मार्च तक कर्फ्यू (Curfew) का ऐलान कर दिया गया है.

1 हफ्ते तक जारी रहेगी पाबंदी
बीते शनिवार को यहां 46 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई, जिसके मद्देनजर डीएम रूचेश जायवंशी ने सोमवार सुबह 7 बजे से 7 मार्च आधी रात तक कर्फ्यू लगाए जाने के आदेश जारी किए हैं. इसके तहत, जिले के सभी स्कूल, कॉलेज, धार्मिक स्थल और एवं प्रोग्राम स्थल को तत्काल बंद करने का आदेश दिया गया है. जबकि बैंकों को सिर्फ प्रशासनिक कार्य के लिए खुलने का आदेश है. हालांकि कर्फ्यू के दौरान सरकारी कार्यालयों में कामकाज चलता रहेगा.

पुणे में लगाया गया नाइट कर्फ्यू

इससे पहले पुणे (Pune) के मेयर मुरलीधर मोहोल (Murlidhar Mohol) ने शहर के सभी स्कूल-कॉलेज, प्राइवेट कोचिंग सेंटरों को 14 मार्च तक बंद रखने का निर्देश दिया. इसके अलावा यहां रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू भी रहेगा. इस दौरान सिर्फ आवश्यक जरूरत के अलावा जनता को बेवजह बाहर निकलने की इजाजत नहीं होगी. 

नागपुर में जारी हुए नए नियम
दूसरी तरफ महाराष्ट्र के नागपुर (Nagpur) में भी कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों की वजह से नए नियम बनाए गए हैं. यहां वीकेंड पर बाजार रखने का फैसला लिया गया है. इसके अलावा सार्वजनिक समारोह, राजनीतिक रैली जैसे कार्यक्रमों पर पहले से ही रोक जारी है. लोगों को सख्त हिदायत दी गई है कि भीड़ एकत्रित न करें. मास्क न लगाने वालों पर जुर्माना लगाया जा रहा है. 

महाराष्ट्र के इन जिलों में संपूर्ण लॉकडाउन
महाराष्ट्र के अमरावती और अचलपुर में संपूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है, जो आज (22 फरवरी) रात 8 बजे से 1 मार्च सुबह 8 बजे तक लागू रहेगा. यवतमाल, अकोला और अकोट में कल (22 फरवरी) सुबह 6 बजे से 1 मार्च की सुबह 6 बजे तक संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा. हालांकि इन जिलो में इमरजेंसी सेवाएं चालू रहेगी.