Jio का शानदार ऑफर आज से शुरू, 749 के रिचार्ज में सालभर पाएं अनलिमिटेड डेटा और मुफ्त कॉलिंग

By Tatkaal Khabar / 01-03-2021 01:08:36 am | 17296 Views | 0 Comments
#

Reliance Jio का एक शानदार ऑफर आज यानी 1 मार्च 2021 से शुरू हो रहा है। नए ऑफर के तहत jio ने दो रिचार्ज प्लान लॉन्च किये हैं। इनकी कीमत 749 रुपये और 1,499 रुपये है। दोनों रिचार्ज प्लान सालभर की वैधता के साथ आते हैं। 1499 रुपये वाला प्लान खासतौर पर उन लोगों के लिए है, जो नया Jio Phone खरीदने जा रहे हैं। वहीं 749 रुपये वाला रिचार्ज प्लान मौजूदा Jio Phone यूजर्स के लिए है। अगर आपके पास पहले Jio Phone है, तो आप 749 रुपये के प्लान का लुत्फ उठा पाएंगे। 

Reliance Jio का 749 रुपये वाला प्लान सालभर की वैधता के साथ आएगा। साथ ही इंटरनेट इस्तेमाल के लिए इस प्लान में प्रतिमाह 2GB हाई स्पीड डेटा ऑफर किया जाएगा। इस प्लान में यूजर सालभर अनलिमिटेड मुफ्त कॉलिंग का लुत्फ उठा पाएंगे। इस प्लान का 2GB डेटा खत्म होने पर स्पीड घट जाएगी। Jio Phone के इस प्लान को 1 मार्च 2021 से एक्सेस किया जा सकेगा। 

Jio का 1499 रुपये वाला प्लान में नया Jio Phone खरीदने पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलेगी। साथ ही यह प्लान भी एक साल की वैधता के साथ आएगा। jio के इस प्लान पर 2GB अनलिमिटेड डेटा ऑफर किया जाता है। 2GB डेटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घट जाएगी।

Jio के 1,999 रुपये वाला प्लान नये jio Phone यूजर के लिए है। मतलब अगर आप नया फोन खरीदते हैं, तो आपको 2 साल की वैधता के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। साथ ही प्रतिमाह 2GB डेटा का एक्सेस मिलेगा। बाकी प्लान की तरह इस प्लान में भी 2GB डेटा के बाद स्पीड घट जाएगी।