भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा आज एक दिवसीय जयपुर दौरे पर पहुंचे
जयपुर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा आज यहां एक दिवसीय जयपुर दौरे पर पहुंचे। नड्डा के जयपुर हवाई अड्डे पर पहुंचने पर भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं ने उनका स्वागत किया।इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे एवं पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा सतीश पूनियां ने पुष्प गुच्छ भेंटकर उनका स्वागत किया।इस अवसर पर प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया, उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र सिंह राठौड़, केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत एवं अर्जुनराम मेघवाल, सांसद रामचरण बोहरा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी सहित कई नेता उनके स्वागत के लिए हवाई अड्डा पहुंचे। इस अवसर हवाई अड्डे के बाहर भाजपा के कार्यकर्ता भी मौजूद थे और काफी उत्साहित नजर आ रहे थे।नड्डा कार में सनरुफ के जरिए खड़े होकर सभी कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार करते हुए बिड़ला ऑडिटोरियम के लिए रवाना हुए। उनका रास्ते में जगह जगह सड़क के दोनों तरफ खड़े कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया और श्री नड्डा ने हाथ जोड़कर उनका अभिवादन किया। उनकी गाड़ी के पीछे मोटरसाइकिल पर सवार कार्यकर्ता चल रहे थे। श्री नड्डा ने हवाई अड्डे से बिड़ला ऑडिटोरियम तक रोड शॉ किया।
भाजपा अध्यक्ष बिड़ला ऑडिटोरियम में पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करेंगे।