स्वास्थ्य मंत्री ने कोरोना वैक्सीन लगवाई:डॉ. हर्षवर्धन ने प्राइवेट अस्पताल में 250 रुपए देकर लगवाई कोवैक्सिन
स्वास्थ्य मंत्री ने भी ICMR और भारत बायोटेक की कोवैक्सिन का डोज लिया। उन्होंने कहा, 'यह वैक्सीन संजीवनी की तरह काम करेगी। हनुमानजी को संजीवनी लाने के लिए बहुत दूर जाना पड़ा था, लेकिन यह संजीवनी (वैक्सीन) आपके नजदीकी अस्पतालों में उपलब्ध
देश में कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे फेज के दूसरे दिन यानी आज स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने वैक्सीन लगवाई। उन्होंने प्राइवेट अस्पताल दिल्ली हार्ट एंड लंग्स इंस्टीट्यूट में 250 रुपए देकर वैक्सीन का पहला डोज लिया। स्वास्थ्य मंत्री के साथ उनकी पत्नी ने भी टीका लगवाया।
स्वास्थ्य मंत्री ने भी ICMR और भारत बायोटेक की कोवैक्सिन का डोज लिया। उन्होंने कहा, 'यह वैक्सीन संजीवनी की तरह काम करेगी। हनुमानजी को संजीवनी लाने के लिए बहुत दूर जाना पड़ा था, लेकिन यह संजीवनी (वैक्सीन) आपके नजदीकी अस्पतालों में उपलब्ध है।'
कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भी आज वैक्सीन लगवा ली है। उन्होंने पटना AIIMS में पहला डोज लिया। वहीं अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने उत्तर प्रदेश के रामपुर में डालमिया अस्पताल में टीका लगवाया।
दूसरे फेज में बुजुर्गों को टीके लग रहे
सोमवार से देशभर में शुरू हुए वैक्सीनेशन के फेज में 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों और 45 साल से ऊपर के गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों को टीके लगाए जा रहे हैं। देश में 25 लाख लोगों ने टीके के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, इनमें से 6.44 लाख लोगों को सोमवार को ही अपॉइंटमेंट मिल गया।