Assembly Election 2021: 5 राज्यों के चुनाव में आखिर NRI नहीं डाल सकेंगे वोट क्यों ?

By Tatkaal Khabar / 02-03-2021 11:35:45 am | 11155 Views | 0 Comments
#

विदेश में रह रहे प्रवासी भारतीय मतदाताओं को मार्च और अप्रैल में पांच राज्‍यों में होने वाले विधानसभा चुनावों में वोट डालने का मौका नहीं मिलेगा. भारतीय मतदाताओं को इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलट सिस्टम (Electronically Transmitted Postal Ballot System) की सुविधा पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल, असम और पुड्डुचेरी विधानसभा चुनावों में नहीं दी जाएगी. इसकी जानकारी खुद मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने दी है.

सूत्रों की खबर के मुताबिक, चाहती है कि चुनाव आयोग सुविधा देने से पहले विभिन्न हितधारकों से परामर्श करे. जब यह सवाल पूछा गया कि क्या पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल, असम और पुडुचेरी के विधानसभा चुनावों में प्रवासी मतदाताओं को इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलट सिस्टम (ईटीपीबीएस) की सुविधा दी जाएगी, तो मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने इस पर स्पष्ट रूप से कुछ नहीं कहा.

अरोड़ा ने कहा,'जहां तक ​​एनआरआई मतदाताओं का सवाल है, चुनाव आयोग ने इसके लिए एक रास्ता निकालने को लेकर डेढ़ महीने पहले कानून मंत्रालय को एक बहुत ही संवेदनशील और बहुत ही सकारात्मक नोट भेजा है. कानून मंत्रालय ने इस मामले को विदेश मंत्रालय को भेज दिया।