उत्तर प्रदेश में COVID-19 के पिछले 24 घंटे में 103 नए मामले पाए गए, संक्रमण से अब तक 8,738 लोगों की मौत
कोरोना वायरस के मामले जहां महाराष्ट्र, केरल, तमिलनाडु समेत अन्य कई राज्यों में एक बार फिर से बढ़ रहे हैं, वहीं राहत की बात है कि उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले काफी कम हुए हैं, सोमवार को राज्य में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 103 मामले सामने आये.
महाराष्ट्र, केरल, तमिलनाडु समेत अन्य कई राज्यों में कोरोना वायरस के मामले जहां एक बार फिर से बढ़ रहे हैं, वहीं उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले काफी कम हुए हैं. मीडिया से बातचीत में उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 103 नए मामले सामने आए हैं. सक्रिय मामलों की संख्या अब 1,634 है.अब तक संक्रमण से 8,738 लोगों की मृत्यु हुई है. कल प्रदेश में 83,749 सैंपल की जांच की गई.