International Women's Day 2021: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं ने वाराणसी स्थित अस्सी घाट पर पढ़ा 'शिव तांडव स्तोत्र

By Tatkaal Khabar / 08-03-2021 03:53:05 am | 14738 Views | 0 Comments
#

देश में आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day) की धूम मची हुई है. इसी कड़ी में वाराणसी (Varanasi) स्थित अस्सी घाट (Assi Ghat) पर महिलाओं ने ‘शिव तांडव स्तोत्र’ का पाठ पढ़ा. महिलाओं के इस कार्यक्रम का एक वीडियो ANI न्यूज एजेंसी द्वारा शेयर किया गया है. इस वीडियो में महिलाओं को ‘शिव तांडव स्तोत्र’ पढ़ते हुए सुना जा सकता है. कार्यक्रम के दौरान मौजूदा समय में कोरोना महामारी के प्रकोप को देखते हुए सभी महिलाओं ने सुरक्षा के दृष्टि से अपने चेहरे पर मास्क लगा रखा था. बता दें कि आज के दिन सरकारी, गैर-सरकारी सामाजिक संगठनों और महिला संगठनों की ओर से महिलाओं के सम्मान में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. देश और दुनिया के साथ-साथ हमारे समाज में महिलाओं के संघर्ष, त्याग और बलिदान के प्रति सम्मान जाहिर करने और महिलाओं को समान अधिकार दिलाने के उद्देश्य से हर साल 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय तौर पर महिला दिवस (Women’s Day) मनाया जाता है.