Burger King ने कहा- औरतों की जगह किचन में, ट्रोल होने पर मांगनी पड़ी माफी
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women's Day) के मौके पर बर्गर किंग (Burger King) ने एक ऐसा ट्वीट कर दिया, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मचा है. केएफसी समेत कई फास्ट फूड रेस्टोरेंट्स चेन ने महिलाओं पर किए गए इस ट्वीट को लेकर बर्गर किंग को सोशल मीडिया पर जमकर धोया. आखिरकार बर्गर किंग ने माफी मांगते हुए इस ट्वीट को डिलीट कर दिया है.
दरअसल, महिला दिवस के अवसर पर बर्गर किंग ने अपनी पाक कला से संबंधित स्कॉलरशिप को बढ़ावा देने और उसमें महिलाओं की भागीदारी को ज्यादा से ज्यादा बढ़ाने के लिए एक ट्वीट किया था. इसमें लिखा गया था- Women belong in the kitchen.
बर्गर किंग के इस ट्वीट से लोग काफी गुस्से में आ गये और कंपनी के खिलाफ लिखना शुरू कर दिया. लोगों ने कंपनी की मानसिकता को महिला विरोधी बताया। वहीं, केएफसी ने भी बर्गर कंपनी को अपने अंदाज में डांट पिलाई.
अब मांगी माफी
सोशल मीडिया यूजर्स से जमकर ट्रोल होने के बाद और जमकर फटकार मिलने के बाद अब बर्गर किंग ने बकायदा माफी मांगते हुए अपने पुराने ट्वीट को डिलिट कर दिया है. बर्गर किंग ने अपने ट्वीट में लिखा है कि 'हमने आपकी आवाज को सुना और अपने पुराने ट्वीट को हटाने का फैसला किया है.