Kolkata Fire: जान गंवाने वालों के परिजनों को PMNRF से पीएम मोदी ने की 2 लाख रुपये देने की घोषणा
Kolkata Fire: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोलकाता में आग लगने से जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को PMNRF से 2 लाख और गंभीर रूप से घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की मंजूरी दी. कोलकाता में पूर्वी रेलवे के कार्यालय में आग लगने से 9 लोगों की मौत हो गई थी. पीएम मोदी ने मंगलवार सुबह एक ट्वीट में कहा ''कोलकाता में आग की त्रासदी के कारण लोगों की जान चली गई. दुख की इस घड़ी में मेरे विचार शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. घायलों को जल्द से जल्द ठीक किया जाए.'' राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कोलकाता में आग लगने की घटना पर दुख जताते हुए जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की.
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कोलकाता में एक पूर्वी रेलवे कार्यालय भवन में आग लगने के कारण का पता लगाने के लिए एक उच्च-स्तरीय समिति का गठन किया है. सूत्रों के अनुसार कोलकाता के स्ट्रैंड रोड इलाके में सोमवार की शाम एक बहुमंजिला इमारत की 13 वीं मंजिल पर आग लग गयी इस इमारत में रेलवे के कार्यालय हैं. दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आग बुझाने के लिये मौके पर 10 दमकल गाड़ियों को भेजा गया था. कोलकाता पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आग लगने की यह घटना शाम छह बजकर 10 मिनट पर हुयी.