पश्चिम बंगाल :ममता बनर्जी ने नंदीग्राम से भरा नामांकन, शुभेंदु अधिकारी के साथ है टक्कर

By Rupali Mukherjee Trivedi / 10-03-2021 10:43:00 am | 13909 Views | 0 Comments
#

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) ने बुधवार दोपहर करीब 2 बजे नंदीग्राम सीट से अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन दाखिल करने से पहले ममता ने रोड शो कर लोगों से समर्थन मांगा, इस दौरान TMC के हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहे. इससे पहले ममता नंदीग्राम के एक शिव मंदिर में पूजा करने पहुंची. यहां उन्होंने भगवान शिव का जलाभिषेक किया.

दीदी को समझ नहीं आ रहा मंदिर जाए या मस्जिद

मंगलवार को ममता (Mamta Banerjee) ने नंदीग्राम में अपने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. उन्होंने बताया कि नंदीग्राम या सिंगूर से चुनाव लड़ने का इरादा बहुत पहले ही कर लिया था. भाजपा के हिंदू कार्ड पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि मेरे साथ हिंदू कार्ड मत खेलो, मैं भी हिंदू हूं और घर से चंडी पाठ करके निकलती हूं.  वहीं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ममता पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बंगाल में रोहिंग्या के साथ-साथ ममता दीदी भी नर्वस हैं. अब उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि मंदिर जाएं या मस्जिद.

दीदी ने मंच से किया चंडीपाठ
ममता (Mamta Banerjee) ने कहा था कि अगर नंदीग्राम की जनता मना करेगी तो मैं यहां से चुनाव नहीं लड़ूंगी. यहां बंटवारा करने की कोशिश की जाएगी, लेकिन आपको ऐसे लोगों की बात को अनसुना करना है. ममता ने मंच पर ही चंडीपाठ भी किया था.

शुभेंदु बनाम ममता का है मुकाबला

विधानसभा चुनाव में ममता (Mamta Banerjee) का सामना कभी उनके करीबी रहे शुभेंदु अधिकारी से है. शुभेंदु ने तृणमूल कांग्रेस का हाथ छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया है. शुभेंदु 12 मार्च को अपना पर्चा दाखिल करने वाले हैं. इससे पहले नंदीग्राम में अपने नए कार्यालय का उद्घाटन करेंगे.