साउथ के हीरो अल्लू अर्जुन ने शादी की 10वीं सालगिरह पर पत्नी संग किया ताजमहल का दीदार

By Amitabh Trivedi / 10-03-2021 10:53:42 am | 18286 Views | 0 Comments
#

साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन अपनी शादी की 10वीं सालगिरह पर सुबह सुबह ताजमहल का दीदार करने पहुंचे। अल्लू के साथ उनकी पत्नी स्नेहा रेड्डी भी थीं। इस खास मौके पर इन दोनों ने सफेद रंग की पोशाक को चुना। ताजमहल के दीदार की तस्वीरों को अल्लू अर्जुन ने खूबसूरत शब्दों के साथ इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। अल्लू अर्जुन ने कैप्शन में लिखा- '10वीं सालगिरह बहुत बहुत मुबारक को क्यूटी। 10 साल का कितना बेहतरीन सफर रहा...आगे और भी हैं।' इस पोस्ट के साथ अल्लू ने दिल वाला इमोजी भी बनाया।