अभिनेता सोनू सूद आपके लिए खुशखबरी लेकर आए है जल्द देंगे बेरोजगारों को रोजगार

By Tatkaal Khabar / 16-03-2021 03:47:24 am | 12546 Views | 0 Comments
#

आप बेरोजगार हैं और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो फिल्म अभिनेता सोनू सूद आपके लिए खुशखबरी लेकर आए हैं। सोनू सूद जरूरतमंद लोगों के लिए एक बार फिर मसीहा बनकर सामने आ रहे हैं। सोनू सूद ने एक लाख लोगों के लिए रोजगार की खुद सोशल मीडिया पर शेयर की है। सोनू सूद ने नई नौकरी के अवसर लिखते हुए अपने इस महत्वपूर्ण योजना को लोगों से ट्विटर पर शेयर किया है।
अभिनेता सोनू सूद ने इस ट्वीट में बताया है कि उन्होंने एक लाख लोगों के लिए नौकरी की व्यवस्था की है। साथ ही इस ट्वीट में उन्होंने यह भी बताया है कि अपने इस काम के जरिए वह अगले 5 साल के अंदर करीब 10 करोड़ लोगों की जिंदगी बदलने की योजना पर काम कर रहे हैं।
इसी के साथ उन्होंने इस ऐप का लिंक शेयर किया है और इसी के साथ उन्होंने मजेदार हैशटैग भी लिखे हैं। इस हैशटैग में अब इंडिया बनेगा कामयाब (#AbIndiaBanegaKaamyaab), गुड वर्कर (#GoodWorker), नौकरी पाना हुआ आसान (#NaukriPaanaHuaAasaan) शामिल हैं।
सोनू सूद के इस कदम की सराहना

सोनू सूद के इस ट्वीट ने हजारों-लाखों बेरोजगारों के चेहरे पर खुशी ला दी है। लोग जमकर सोनू सूद के इस कदम की सराहना कर रहे हैं और उनका धन्यवाद कर रहे हैं।

बता दें कि सोनू सूद की तरफ से इससे पहले दावा किया जा चुका है कि अभी तक इस मिशन के जरिए 1 लाख 20 हजार 52 लोगों को नौकरियां दे दी गई हैं और अब 1 लाख लोगों के लिए वह फिर से नया मौका लेकर हाजिर हुए हैं।
लॉकडाउन में फंसे लोगों को घर तक पहुंचाया

सोनू सूद ने कोरोना को लेकर लॉकडाउन में बाहर फंसे लोगों को अपने-अपने घर और गांव तक पहुंचाने के लिए व्यक्तिगत तौर पर मेहनत की है। सोनू सूद ने देश भर में ही नहीं बल्कि विदेशों में फंसे लोगों को भी अपने घर तक पहुंचने में उनकी काफी मदद की। 

गुडवर्कर एप्लिकेशन क्या है? (What is (Goodworker Application)

गुडवर्कर एक जॉब एप्लिकेशन है। यह ऐप भारत के प्रवासी मजदूरों को नौकरी दिलाने के मकसद से तैयार की गई है। इस ऐप को अभिनेता सोनू सूद द्वारा की गई नेक पहल के तहत बनाया गया है। गुडवर्कर उन लोगों की मदद करने के लिए तैयार की गई एक ऐसी ऐप है, जो बेरोजगार और आजीविका के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं, संघर्ष कर रहे हैं। गुडवर्कर का मिशन उन लाखों प्रवासी कामगारों को जॉब लिंकेज और करियर की प्रगति सहायता प्रदान करना है, जिन्हें नौकरियों की जरूरत है। यह दावा है कि यह ऐप पूरी तरह वेरिफाइड है यानी यहां आपको नौकरी के नाम पर ठगी धोखेबाजी का शिकार नहीं होना पड़ेगा।