अभिनेता और निर्देशक सतीश कौशिक को हुआ कोरोना, ट्वीट कर दी जानकारी
मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना महामारी की दूसरी लहर आ चुकी है। महाराष्ट्र में हर दिन कोरोना पॉजिटिव के नए मामालों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। वहीं बुधवार को अभिनेता और निर्देशक सतीश कौशिक भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। सतीश कौशिक ने बताया कि उनकी कोविड 19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके साथ ही एक्टर ने लिखा अटेंशन प्लीज मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और जो लोग पिछले दिनों मेरे संपर्क में आए हैं वो कृपया अपना कोरोना टेस्ट करवा लें।