PM मोदी ने जल जीवन मिशन में हुई प्रगति को बताया ‘असाधारण’
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के प्रत्येक घर तक नल के माध्यम से स्वच्छ जल पहुंचाने की परियोजना में हुई प्रगति को असाधारण बताया है। सरकार इस प्रगति को आगे बढ़ाते हुए तेजी से काम कर ‘हर घर जल’ का सपना साकार करना चाहती है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार शाम केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के परियोजना से जुड़े आंकड़ों को लेकर किए गए एक ट्वीट को रिट्वीट करते हुए उक्त बातें कहीं।
मंत्री शेखावत ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत 15 अगस्त 2019 में अपनी शुरुआत के करीब 18 महीने बाद सरकार 3.77 करोड़ परिवारों तक स्वच्छ जल पहुंचाने में सफल हुई है। इसके साथ ही ग्रामीण अंचल में रहने वाले 36.5 प्रतिशत परिवारों तक अब स्वच्छ जल पहुंच चुका है।