ममता के खिलाफ सोनिया-राहुल करेंगे बंगाल में चुनाव प्रचार
बंगाल विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए कांग्रेस पार्टी ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. कांग्रेस की सूची में सोनिया गांधी, राहुल गांधी और मनमोहन सिंह समेत 30 दिग्गज नेताओं के नाम है. पार्टी बंगाल में 92 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. वहीं कांग्रेस की इस सूची में जी 23 नेताओं को जगह नहीं मिली है. बंगाल में विधानसभा चुनाव 27 मार्च से शुरू हो रही है.
कांग्रेस की ओर से जारी सूची के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, अशोक गहलोत, सचिन पायलट और नवजोत सिंह सिद्दू का नाम शामिल है. सूची में बंगाल से आने वाले 6 नेताओं को शामिल किया गया है. इसके अलावा झारखंड के भी दो नेताओं को स्टार प्रचारक लिस्ट में जगह दी गई है.
ये है लिस्ट - बंगाल चुनाव के लिए जारी कांग्रेस की सूची के अनुसार स्टार प्रचारक लिस्ट में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मनमोहन सिंह, प्रियंका गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, अशोक गहलोत, अमरिंदर सिंह, भूपेष बघेल, कमलनाथ, अधरी रंजन चौधरी, बीके हरिप्रसाद, सलमान खुर्शिद, सचिन पायलट, रणदीप सिंह सुरजेवाला, जितिन प्रसाद, आरपीएन सिंह, नवजोत सिंह, अब्दुल मन्नान, प्रदीप भट्टाचार्य, दीपा दासमुंशी, एएच खान, अभिजीत मुखर्जी, दीपेंद्र हुड्डा, अखिलेश प्रसाद सिंह, रामेश्व उरांव, आलमगीर आलम, अजहरूद्दीन, जयवीर शेरगील, पवन खेड़ा, बीपी सिंह का नाम शामिल है.