राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने परिवार संग श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन किया
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शनिवार को पूर्वांचल के जिलों के तीन दिवसीय दौरे पर काशी पहुंचे। एयरपोर्ट पर CM योगी और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उनका स्वागत किया। उसके बाद उनका हेलीकॉप्टर BLW के खेल मैदान के लिए निकल गया। वहां गेस्ट हाउस में कुछ देर आराम कर उनका काफिला शाम को विश्वनाथ मंदिर पहुंचा। दर्शन-पूजन करने के बाद वह परिवार संग दशाश्वमेध घाट पर होने वाले विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती देखने पहुंचे थे।
राष्ट्रपति ने परिवार संग बाबा का किया अभिषेक
विश्वनाथ मंदिर के अर्चक श्रीकांत मिश्रा ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का पूजन संपन्न कराया। श्रीकांत मिश्रा ने बताया षोडशोपचार विधि से फल, फूल, बेल पत्र, भष्म, चंदन, मिष्ठान बाबा को उनके द्वारा अर्पित किया गया। बाबा का दुग्धाभिषेक भी सभी परिजनों ने किया। सभी को बाबा के दरबार की ओर से प्रसाद और रुद्राक्ष की माला भेट किया गया।
कॉरिडोर देखकर कहा-बहुत सुंदर बना रहा है
दर्शन पूजन करके राष्ट्रपति श्रीकाशी विश्वनाथ कॉरिडोर का निरिक्षण किए। श्रीकांत मिश्रा ने बताया कि कॉरिडोर देख कर उन्होंने कहा जब बन कर तैयार होगा तो बहुत सुंदर होगा। ये काशीवासियों के सहयोग और बाबा का आशीर्वाद ही है। जब कॉरिडोर बन कर तैयार होगा तो परिवार संग फिर आऊंगा।