राजस्थान : राज्यवर्धन बोले- 69ए और टेलीग्राफ एक्ट का कांग्रेस कर रही दुरुपयोग

By Tatkaal Khabar / 16-03-2021 12:48:19 pm | 16112 Views | 0 Comments
#

राजस्थान में फोन टैपिंग मामले को लेकर सियासत तेज हो गई है। पूर्व केंद्रयी मंत्री और बीजेपी नेता राज्यवर्धन सिंह राठौर ने राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हुए कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार बार-बार बोल रही है कि 69ए और टेलीग्राफ एक्ट का दुरुपयोग नहीं होना चाहिए और राजस्थान में बैठी उन्हीं की कांग्रेस सरकार ने इसका दुरुपयोग किया। विधानसभा में सरकार से एक लिखित प्रश्न पूछे जाने पर उन्होंने स्वीकार किया कि फोन टैपिंग हुई है। 

गौरतलब है कि पिछले साल सचिन पायलट व 18 अन्य कांग्रेस विधायकों द्वारा मुख्यमंत्री गहलोत के नेतृत्व के खिलाफ बगावती तेवर अपनाए जाने के बाद कांग्रेस ने अपने विधायकों को लंबे समय तक अलग-अलग होटलों में रखा था। इसी घटनाक्रम में विधायकों सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के फोन टैप किए जाने के आरोप लगे थे। 

जारी किया था ऑडियो टेप 

 गौरतलब कि उक्त राजनीतिक घटनाक्रम में अशोक गहलोत ने राज्य के कुछ केंद्रीय नेताओं पर उनकी सरकार को अस्थिर करने के षड्यंत्र में शामिल होने का आरोप लगाया था। इस दौरान एक ऑडियो टेप भी जारी किया गया था जिसमें कथित तौर पर गजेंद्र सिंह व कांग्रेस के एक विधायक की बातचीत थी और इसमें ऐसा लग रहा था कि गहलोत सरकार की अस्थिरता को लेकर बात हो रही है।