महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे हुए कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

By Tatkaal Khabar / 20-03-2021 01:39:33 am | 11511 Views | 0 Comments
#

महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने ट्वीट करके कोविड-19 पॉजिटिव होने की जानकारी दी है। ठाकरे ने उनके संपर्क में आए लोगों से कोरोना की जांच कराने के लिए कहा है। कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद आदित्य ठाकरे ने ट्वीट किया, ''कोरोना के हल्के लक्षण मिलने के बाद, मैंने कोरोना की जांच करवाई, जिसमें मैं पॉजिटिव पाया गया हूं। मैं सभी से रिक्वेस्ट करता हूं कि जो मेरे संपर्क में आए हों, वे अपनी जांच करवा लें। कोरोना प्रोटोकॉल्स को फॉलो करें और सुरक्षित रहें।''