यूपी पंचायत चुनाव: आज फिर से जारी होगी आरक्षण लिस्ट, जानिए कितना होगा बदलाव
यूपी में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए ग्राम पंचायतों में आरक्षण की नई लिस्ट कई जिलों में आज जारी हो जाएगी। इसके लिए शुक्रवार को पूरा सरकारी अमला चुनाव प्रक्रिया को अंतिम रूप देने में जुटा रहा। आरक्षण की प्रक्रिया पूर्ण कर उसकी तस्वीर साफ करते हुए शनिवार को जिला प्रशासन जारी कर देगा। जहां ब्लॉक पर ग्राम प्रधान व बीडीसी की आरक्षण की सूची चस्पा की जाएगी। वहीं जिला पंचायत सदस्य के सदस्यों आरक्षण की सूची डीपीआरओ दफ्तर तथा जिला पंचायत दफ्तर पर देखी जा सकेगी।
संभल जिले में आरक्षण की प्रक्रिया को लेकर इंतजार शनिवार को खत्म हो जाएगा। जिला प्रशासन शनिवार को पूरा आरक्षण जारी कर देगा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के आरक्षण को लेकर शुक्रवार को दिन भर विकास खंडों से लेकर डीपीआरओ दफ्तर तक आरक्षण की प्रक्रिया को अंतिम रूप देने में सरकारी अफसर जुटे दिखाई दिए। सरकार द्वारा दिए गए निर्देश 2015 के आधार पर आरक्षण प्रक्रिया के जहां एक ओर अधिकारी आंकड़े जुटाकर उनके हिसाब से जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य को लेकर पूरी कवायद कर रहे थे। डीएम संजीव रंजन के निर्देशानुसार बिना त्रुटि के आरक्षण को अंतिम रूप दिया जा रहा था। देर रात्रि तक अधिकारी इसी प्रक्रिया को करते रहे ।अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो शनिवार को जिले के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी और जिला प्रशासन आरक्षण की सूची जारी करते हुए इसे आपत्ति के लिए चस्पा कर देगा।
सूची जारी होने से 23 तक ली जायेंगी आपत्तियां
20 मार्च से 23 मार्च तक इन पर आपत्तियां ली जाएंगी। 24 मार्च से 25 मार्च तक आपत्तियों का निस्तारण करते हुए अंतिम सूची को तैयार किया जाएगा। 26 मार्च को आरक्षण को फाइनल करते हुए अंतिम सूची का प्रकाशन पंचायती राज निदेशालय एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को उल्लेखित प्रारूप पर विवरण उपलब्ध कराया जाएगा। बरहाल शनिवार को आरक्षण की प्रकाशन सूची जारी कर दी जाएगी।