पश्चिम बंगाल में अमित शाह का शक्ति प्रदर्शन : ममता पर वार, मेडिकल रिपोर्ट रखने की दी चुनौती
पश्चिम बंगाल में बीजेपी और टीएमसी में राजनीतिक लड़ाई चरम पर पहुंच गई है। दोनों दलों के तरफ से विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिये सारे दांव फेंके जा रहे है। इसी कड़ी में अब जबकि पहले चरण के मतदान में कुछ ही दिन बचे है तो उस समय दोनों दलों के बीच जुबानी जंग भी तेज हो गई है। गृह मंत्री अमित शाह ने आज मेदिनीपुर में रोड शो किया। जिसके बाद उन्होंने सीएम ममता बनर्जी को सलाह दी कि उन्हें अपना मेडिकल रिपोर्ट सबके सामने रखने चाहिये।
बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि बंगाल में जनता परिवर्तन करना चाहती है। उन्होंने कहा कि आज बंगाल में जनता ममता बनर्जी और टीएमसी के गुंडे से भयभीत है। राज्य में विरोधी दलों के आवाज को दबाने की भरसक कोशिश की जाती है। जो कतई सही नहीं है। उन्होंने कहा कि बंगाल की धरती पर बीजेपी कार्यकर्ताओं को निशाने पर लेकर हत्या तो आम घटना हो गई है। जिससे यहां की जनता को बैचेन कर दी है। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी जिस तरह की तानाशाही रवैया अपनाती है उससे सभी लोग परेशान है।
मालूम हो कि अमित शाह ने कहा कि इस बार बंगाल की जनता बीजेपी सत्ता सौंपना चाहती है। बंगाल ने कांग्रेस,लेफ्ट पार्टी और टीएमसी के कुशासन को देख लिया है। जिससे लोग हताश है। उन्होंने कहा कि इसलिये जनभागिदारी से ही संकल्प पत्र तैयार किया गया है। ताकि लोगों की महात्वाकांक्षा को पर लग सकें। उन्होंने कहा कि बंगाल को घुसपैठ मुक्त बनाना प्रमुख वायदा है। जिसे पूरा किया जाएगा। वहीं उन्होंने मुंबई में मचे घमासान पर भी उद्धव सरकार को भी नसीहत दे डाली है।