PM Narendra Modi Bangladesh Visit: बांग्लादेश के लिए रवाना हुए पीएम मोदी, कई कार्यक्रमों में लेंगे भाग

By Tatkaal Khabar / 26-03-2021 10:36:52 am | 10486 Views | 0 Comments
#

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज ढाका में बंगलादेश स्‍वतंत्रता संग्राम के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। बंगलादेश की दो दिन की यात्रा पर आज ढाका के हजरत शाह जलाल अन्‍तर्राष्‍ट्रीय हवाई अडडे पर पहुंचने के तुरंत बाद  मोदी सावर स्थित राष्‍ट्रीय शहीद स्‍मारक पहुंचे और वहां शहीदों को पुष्‍पचक्र अर्पित किये।

इससे पहले ढाका पहुंचने पर बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने  मोदी का स्‍वागत किया। ढाका हवाई अडडे पर उन्‍हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस अवसर पर भारतीय राष्‍ट्रीय गान भी गाया गया।
 
इस शानदार स्‍वागत के लिए शेख हसीना का धन्‍यवाद करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने एक ट्वीट में कहा कि इस यात्रा से दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंध और मजबूत होंगे।
   
हमारे ढाका संवाददाता ने खबर दी है कि श्री मोदी आज बंगलादेश के अल्‍पसंख्‍यक समुदाय के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात करने वाले हैं। प्रधानमंत्री आज तीसरे पहर ढाका के परेड मैदान पर आयोजित बंगलादेश राष्‍ट्रीय दिवस कार्यक्रम में गैस्‍ट ऑफ ऑनर होंगे।