IRCTC Tour Package : इंडियन रेलवे आपको कराएगा नॉर्थ ईस्ट की सैर , यहां जानिए पूरी डिटेल

By Tatkaal Khabar / 31-03-2021 09:48:03 am | 19376 Views | 0 Comments
#

कलिम्पोंग – उत्तर बंगाल में ये एक खूबसूरत हिल टाउन है. ये शहर सुंदर घाटी, बौद्ध मठों, चर्चों और तिब्बती हस्तशिल्पों के लिए लोकप्रिय है. ये जगह काफी खूबसूरत है, जो यहां आने वाले पर्यटकों के वेकेशन को खूबसूरत बना देती है. बसंत और गर्मी का मौसम यहां घूमने के लिए सबसे अच्छे माने जाते हैं.गंगटोक – पूर्वी हिमालय की सीमा में स्थित गंगटोक सिक्किम की राजधानी है. यहां आपको प्राचीन मंदिर, महल और मठ देखने का अनुभव मिलेगा. प्राचीन मठों के चलते गंगटोक प्रमुख बौद्ध तीर्थ स्थल के रूप काफी लोकप्रिय है.दार्जिलिंग – ये चाय के बागानों के लिए दुनियाभर में मशहूर है, जहां कंचनजंगा का नजारा एक सुंदर व्यू देता है. सांस्कृतिक और प्राकृतिक विरासत के लिए जाना जाने वाला दार्जिलिंग टॉय ट्रेन के लिए भी मशहूर है. इस टॉय ट्रेन के जरिए आप खूबसूरत पहाड़ियों पर घूमने का अपना ही आनंद है.

पैकेज डिटेल

  • पैकेज का नाम- North East Air Tour Package Ex Delhi
  • इन डेस्टिनेशन को किया जाएगा कवर – भागडोगरा, कलिम्पोंग, गंगटोक और दार्जिलिंग
  • ट्रैवलिंग मोड- फ्लाइट
  • क्लास – कंफोर्ट
  • पैकेज प्राइस शुरुआत – 30660/-
  • कितने दिन – 5 रात/ 6 दिन
  • टोटल कैपेसिटी – 23 सीट
  • होटल का नाम – कलिम्पोंग – Hotel Mystic Orchid Retreat, गंगटोक- Hotel Mystic Bhumzanj, दार्जिलिंग- Hotel Mystic Rodhi Resort

पैकेज टैरिफ- क्लास – कंफोर्ट- डीपार्चर डेट –  14.05.2021 और 25.05.2021

  • सिंगल- 44,230/-
  • डबल- 32,460/-
  • ट्रिपल- 30,660-
  • चाइल्ड विद बेड (5-11 Yrs) – 27,060/-
  • चाइल्ड विदआउट बेड (5-11 Yrs) –  25,680/-
  • चाइल्ड विदआउट बेड (2-4 Yrs)- 18,610/-

डिपार्चर डेट- 10.06.2021

  • सिंगल- 44,690/-
  • डबल- 32,920/-
  • ट्रिपल-  31,120/-
  • चाइल्ड विद बेड (5-11 Yrs) – 27,520/-
  • चाइल्ड विदआउट बेड (5-11 Yrs) – 26,140/-
  • चाइल्ड विदआउट बेड (2-4 Yrs)- 19,070/-

कैंसिलेशन पॉलिसी

1.) डिपार्चर डेट से 21 दिनों पहले – पैकेज कॉस्ट पर 30 प्रतिशत2.) डिपार्चर डेट से 21 से 15 दिनों पहले – पैकेज कॉस्ट पर 55 प्रतिशत3.) डिपार्चर डेट से 14 से 08 दिनों पहले – पैकेज कॉस्ट पर 80 प्रतिशत4.) डिपार्चर डेट से 7 से 0 दिनों पहले –   पैकेज कॉस्ट पर 100 प्रतिशत