Ram Setu के सेट पर इतने बड़े टिफिन बॉक्स लेकर पहुंची Nushrat भरुचा,अक्षय कुमार ने बनाया फन्नी वीडियो

By Tatkaal Khabar / 31-03-2021 01:12:10 am | 10993 Views | 0 Comments
#

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'रामसेतु' (Ram Setu) की शूटिंग पिछले हफ्ते शुरू कर दी गई जिसके सेट से सोशल मीडिया पर लगातार कई सारी फोटोज देखने को मिली है. अक्षय ने आज शूटिंग से अपनी को-एक्ट्रेस नुसरत भरुचा (Nusrat Bharucha) की एक मजेदार फोटो पोस्ट करते हुए बताया कि वो वहां किस अंदाज में आती हैं. अक्षय द्वारा पोस्ट की गई फोटो में देखा गया कि नुसरत ने दोनों हाथों में बड़े से टिफिन को थाम रखा है. अक्षय ने इस तस्वीर को साझा करते हुए लिखा, "नुसरत इस तरह से लंच बॉक्स के सेट पर, सॉरी रामसेतु के सेट पर आती हैं." बता दें कि इस फिल्म में नुसरत और अक्षय के साथ जैकलीन फर्नांडिस भी लीड रोल में नजर आएंगी.