योगी सरकार ने प्रदेश में बिजली उपभोक्ताओं को दी बड़ी छूट, अब 15 अप्रैल तक कर पाएंगे वन टाइम सेटेलमेंट
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) ने प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी छूट दी है. सरकार ने एकमुश्त समाधान योजना की अंतिम रजिस्ट्रेशन की तिथि बढ़ा दी है. उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (Uttar Pradesh Power Corporation Limited) की वन टाइम सेटेलमेंट यानी एकमुश्त समाधान योजना (One Time Settlement) आगामी 15 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दी गई है. इस योजना के तहत घरेलू उपभोक्ताओं को बकाये पर अधिभार से छूट दी जा रही है.
दो अप्रैल को समाप्त हो रही थी ओटीएस योजना की समय-सीमा
गौतम बुद्ध नगर विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता बीएन सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देश पर चलाई जा रही ओटीएस योजना की समय-सीमा यहां दो अप्रैल को समाप्त हो रही थी, जिसे प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के निर्देश पर 15 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया गया है.
गौतम बुद्ध नगर में ओटीएस योजना योजना का लाभ उठा चुके हैं करीब 22 हजार उपभोक्ता
इस दौरान उपभोक्ता इस योजना के तहत सरचार्ज पर छूट पा सकते हैं. सिंह ने बताया कि ओटीएस के तहत पूरे जनपद में एक लाख 15 हजार बकायेदारों को चिह्नित किया गया है, जिनमें से करीब 22 हजार उपभोक्ता इस योजना का लाभ उठा चुके हैं.
मुख्य अभियंता ने लोगों से इस योजना का लाभ उठाकर बिजली कनेक्शन (आपूर्ति बंद) काटे से जाने से बचने की अपील की है.