Uttar Pradesh: 24 घंटे में मिले कोरोना के रिकॉर्ड 2600 नए केस, चिंता में योगी सरकार

By Tatkaal Khabar / 01-04-2021 04:16:17 am | 15140 Views | 0 Comments
#

उत्तर प्रदेश में 24 घंटे में कोरोना 2600 नए मामले सामने आए हैं, अचानक बढ़े संक्रमण ने योगी आदित्यनाथ की सरकार को चिंता में डाल दिया है. प्रदेश के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा है कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,24,135 सैम्पल की जांच की गयी है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना सेे संक्रमित 2600 नये मामले आये हैं. प्रदेश में 11,918 कोरोना के एक्टिव मामले में से 6,722 लोग होम आइसोलेशन में हैं. निजी चिकित्सालयों 287 मरीज अपना इलाज करा रहे है, इसके अतिरिक्त सरकारी चिकित्सालयों में निशुल्क इलाज करा रहे है.
  30           -  up cm yogi adityanath decision taken in meeting on corona lockdown 3 -  AajTak
ACS अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में 45 वर्ष से अधिक आयु वालों को कोविड वैक्सीनेशन 5000 केन्द्रों पर किया जा रहा है. सभी से अपील है कि जो लोग 45 वर्ष से अधिक है वो कोविड सेंटर पर जाकर टीकाकरण अवश्य करायें, जो लोग वैक्सीनेशन कराना चाहते है वह अपना कोविन पोर्टल पर जाकर प्री-ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं अगर जो लोग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाते हैं, वो स्वयं अपना आधार कार्ड या कोई पहचान पत्र लेकर वैक्सीनेशन सेन्टर पर जायें वहां पर मौजूद स्वास्थ्य कर्मी आपका पंजीकरण करके आपका टीकाकरण कर दिया जायेगा. अगर निजी चिकित्सालयों में वैक्सीनेशन कराते है तो एक डोज का 250 रूपये भुगतान करना होगा.

11 लाख से अधिक लोग लगवा चुके दोनों डोज 
ACS अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि 11 लाख से अधिक लोग दोनों डोज लगवा चुके है, जिन्होंने दोनो डोज ले लिया है. उनमें नहीं के बराबर संक्रमण पाया गया है. जिनमें संक्रमण मिले है उनमें किसी भी प्रकार की जटिलता नहीं पायी गयी है, जो एक डोज लगवा चुके है वे निर्धारित समय पर, दूसरी डोज अवश्य लगवाये और इसमें लापरवाही बिल्कुल भी न करे. इस बात का भ्रम बिल्कुल भी नहीं होना चाहिए कि यह बीमारी शहरी क्षेत्रों में पायी जाती है. यह संक्रमण शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में दोनों जगह पर फैलती है. उन्होंने बताया कि ग्राम निगरानी समिति व मोहल्ला निगरानी समिति को फिर से सक्रिय होने की आवश्यकता है, जिससे संक्रमण को रोका जा सके.

दो वैक्सीन का उपयोग कर रहे, दोनों ही सुरक्षित 
अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि दो तरह की वैक्सीन का उपयोग किया जा रहा है। दोनों ही वैक्सीन प्रभावशाली व सुरक्षित है। पहला नाम है को-वैक्सीन, दूसरा नाम है कोविड-शील्ड। जिन लोगों ने को-वैक्सीन लगवायी है, उनकी दूसरी डोज चार सप्ताह के बाद लगायी जा रही थी। पहले जो लोग कोविड शील्ड लगवा रहे थे। उनकी भी दूसरी डोज चार सप्ताह के बाद लगायी जा रही थी। लेकिन कोविड शील्ड को 04-08 सप्ताह के बीच लगाया जा सकता है तथा दूसरी डोज को 06 से 08 सप्ताह के बीच लगाया जाये तो इसका प्रभाव अधिक होगा. जिनको अब कोविड शील्ड लगाया जायेगा, उनको अब दूसरी डोज की तारीख 06 सप्ताह के बाद देंगे.

उन्होंने बताया कि इस समय विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है. आप लोग अपने हाथ को साबुन पानी से बार-बार धोते/सेनेटाइज करते रहें, तथा मास्क का प्रयोग अवश्य करें. संक्रमण अभी समाप्त नहीं हुआ है इसलिए टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकाॅल का पालन अवश्य करें.