सपा सांसद इकरा हसन ने ADM पर लगाए अभद्र व्यवहार का आरोप, मामले की जांच शुरू

By Tatkaal Khabar / 16-07-2025 01:39:43 am | 290 Views | 0 Comments
#

उत्तर प्रदेश की कैराना सीट से सांसद इकरा हसन इन दिनों सुर्खियों में हैं। उन्होंने सहारनपुर के अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (ADM) पर अभद्र व्यवहार का गंभीर आरोप लगाया है। सांसद का कहना है कि एडीएम ने उनसे कथित तौर पर कहा, कार्यालय से बाहर जाइए। इस घटना के बाद इकरा हसन ने सहारनपुर के मंडलायुक्त से शिकायत की है, जिसके बाद मामले की जांच शुरू हो गई है।

क्या है पूरा मामला
यह पूरा मामला बीती 1 जुलाई का है। जानकारी के अनुसार, कैराना सांसद इकरा हसन, छुटमलपुर से नगर पंचायत अध्यक्ष शमा परवीन के साथ, अपने क्षेत्र की कुछ समस्याओं को लेकर एडीएम से मिलने गई थीं। दोपहर करीब 1 बजे जब उन्होंने एडीएम से संपर्क किया, तो पता चला कि वे लंच के लिए गए हुए हैं। लंच के बाद इकरा हसन दोपहर लगभग 3 बजे एडीएम के कार्यालय पहुंचीं।

इकरा हसन के साथ मौजूद छुटमलपुर की नगर पंचायत अध्यक्ष को एडीएम ने किसी मामले में डांटना शुरू कर दिया। जब इकरा हसन ने बीच में हस्तक्षेप करने की कोशिश की, तो एडीएम संतोष बहादुर ने कथित तौर पर इकरा हसन को अपने कार्यालय से बाहर निकलने के लिए कह दिया। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि यह उनका दफ्तर है और वे कुछ भी कहने या करने के लिए स्वतंत्र हैं।

सपा सांसद ने की शिकायत, जांच के आदेश
इस घटना के बाद सपा सांसद इकरा हसन ने एडीएम संतोष बहादुर की लिखित शिकायत सहारनपुर के मंडलायुक्त अटल राय के साथ-साथ प्रमुख सचिव (नियुक्ति) से भी की है। इसके अलावा, एक शिकायत पत्र लखनऊ भी भेजा गया है। सपा सांसद की ओर से की गई इस शिकायत के बाद, मंडलायुक्त ने पूरे मामले की जांच के आदेश जिलाधिकारी सहारनपुर मनीष बंसल को दे दिए हैं।

ADM ने आरोपों को बताया निराधार
इकरा हसन की तरफ से मामला उठाए जाने के बाद, एडीएम संतोष बहादुर ने भी अपना पक्ष रखा है। एडीएम ने अपनी सफाई में कहा है कि उन्होंने सांसद के साथ कोई अभद्रता नहीं की है और जो आरोप लगाए जा रहे हैं, वे पूरी तरह निराधार हैं। मामले के सामने आने के बाद, डीएम सहारनपुर मनीष बंसल ने पुष्टि की कि मामले की जांच की जा रही है।