बिहार विधान सभा चुनाव से पहले CM नीतीश का बड़ा ऐलान, बड़े पैमाने पर होगी शिक्षकों की भर्ती,महिलाओं को मिलेगा 35 फीसदी आरक्षण

By Tatkaal Khabar / 16-07-2025 01:47:55 am | 160 Views | 0 Comments
#

बिहार में शिक्षक भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी। इस साल होने वाले चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को एक ओर बड़ा ऐलान किया है। सीएम ने राज्य के स्कूलों में खाली पड़े शिक्षक पदों को तुरंत भरने के लिए निर्देश जारी किया है। उन्होंने BPSC TRE-4 परीक्षा को लेकर बड़ा फैसला लिया है, जिसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी है।

सीएम ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि राज्य के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की रिक्तियों की तत्काल गणना कराई जाए, ताकि जल्द से जल्द नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की जा सके। उन्होंने कहा कि BPSC के माध्यम से TRE-4 परीक्षा का आयोजन जल्द कराया जाए ताकि योग्य उम्मीदवारों को समय पर अवसर मिल सके।


सीएम नीतीश ने X पोस्ट में लिखा,  हमने शिक्षा विभाग को कहा है कि सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों की रिक्तियों की गणना तुरंत कर ली जाए और इस पर नियुक्ति के लिए TRE 4 की परीक्षा शीघ्र लेने की कार्रवाई की जाए। राज्य सरकार ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि नियुक्तियों में 35 प्रतिशत महिलाओं के लिए आरक्षण का लाभ बिहार की निवासी महिलाओं को ही दिया जाएगा।

लाखों युवाओं को मिलेगा मौका
बता दें कि TRE (Teacher Recruitment Examination) की यह चौथी कड़ी होगी, जिसे BPSC (बिहार लोक सेवा आयोग) आयोजित करेगा। इससे पहले TRE-1, 2 और 3 के तहत हजारों पदों पर बहाली की प्रक्रिया की जा चुकी है, जहां लाखों युवाओं को नौकरी मिल चुकी है। TRE-4 परीक्षा की तारीखों और प्रक्रिया संबंधी विस्तृत जानकारी आयोग द्वारा जल्द जारी की जाएगी। इस घोषणा के बाद से राज्य भर के शिक्षक अभ्यर्थियों में उत्साह का माहौल है।

महिलाओं को मिलेगा 35 फीसदी आरक्षण
बिहार सरकार की ओर से केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय को रिपोर्ट दी गई थी, जिसमें बताया गया था कि राज्य में शिक्षकों के कुल ढाई लाख से अधिक पद अब भी रिक्त हैं। जिसमें 80 हजार पदों को इस साल के अंत तक भरने की बात कहीं गई थी। अब नीतीश के इस फैसले के बाद राज्य में शिक्षकों के 80 हजार पदों भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू हो सकती है। इस भर्ती प्रक्रिया में बिहार की मूल निवासी महिलाओं को 35 फीसदी आरक्षण का भी लाभ मिलेगा।