Swapna Shastra: सपने में इन चीजों का दिखना मतलब भगवान शिव की है आप पर खास कृपा

By Tatkaal Khabar / 13-07-2025 03:45:09 am | 171 Views | 0 Comments
#

Swapna Shastra: हमें सोते समय कई तरह के सपने आते हैं. इन सपनों का कोई महत्व हो ये जरूरी नहीं है लेकिन कई बार कुछ ऐसे सपनें भी होते हैं जो हमारे दिल में अंदर तक जगह बना लेते हैं और इनका अलग ही मतलब भी होता है. आज हम इस आर्टिकल में आपको सपने में दिखाई देने वाली कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका दिखना बेहद ही शुभ माना जाता है. मान्यताओं के अनुसार अगर आपको सपने में इनमें से कोई भी चीज दिखाई दे तो आपको समझ जाना चाहिए कि भगवान शिव की आप पर खास कृपा है. अगर सपने में आपको ये चीजें दिखे तो समझ जाएं कि काफी जल्द आपके साथ कुछ बहुत ही अच्छा या फिर शुभ होने वाला है. अगर सावन के दौरान आपको इनमें से ये चीजें दिखे तो यह और भी ज्यादा शुभ माना जाता है.

सपने में त्रिशूल का दिखना
स्वप्न शास्त्र के अनुसार अगर आपको सपने में भगवान शिव का त्रिशूल दिखे तो इससे शुभ और कुछ भी नहीं हो सकता है. अगर आप सपने में यह दिखे तो समझ जाएं कि भगवान शिव की आप पर खास कृपा बरसने वाली है. सपने में त्रिशूल दिखना मतलब भगवान शिव आपसे काफी ज्यादा खुश हैं.


सपने में शिवलिंग का दिखना
अगर सपने में आपको शिवलिंग दिखे तो इसे भी काफी ज्यादा शुभ संकेत माना जाता है. अगर सपने में आपको शिवलिंग दिखे तो यह इस बात की तरफ इशारा करता है कि जल्द आपकी सभी समस्याएं खत्म होने वाली है.

सपने में शिव मंदिर का दिखना
स्वप्न शास्त्र के अनुसार अगर आपको सपने में शिव मंदिर दिख रहा है तो यह इस बात की तरफ इशारा करता है की जल्द कि जल्द आपके घर और जीवन में सुख-शांति का आगमन होने वाला है.

सपने में भगवान शिव और माता पार्वती को देखना
अगर आपको सपने में भगवान शिव और माता पार्वती साथ दिखाई दे रही हैं तो यह इस बात की तरफ इशारा करता है कि जल्द आपकी शादीशुदा जिंदगी में पॉजिटिव और बड़े बदलाव होने वाले हैं.