मुंबई महापौर को लेकर सियासी घमासान, शिंदे एक साल के पद पर अड़े; फैसला अब दिल्ली में संभव

By Tatkaal Khabar / 21-01-2026 10:12:34 am | 77 Views | 0 Comments
#

चेन्नई | 21 जनवरी 2026: तमिलनाडु में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने चुनावी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 जनवरी को तमिलनाडु का दौरा करेंगे और चेंगलपट्टू जिले के मदुरांतकम में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इस जनसभा को राज्य में एनडीए के चुनाव प्रचार की औपचारिक शुरुआत माना जा रहा है। प्रधानमंत्री की इस रैली में एनडीए के प्रमुख सहयोगी दलों के वरिष्ठ नेता भी मंच साझा करेंगे। एआईएडीएमके के महासचिव एडप्पादी के पलानीस्वामी, तमिल मनीला कांग्रेस के नेता जी.के. वासन और पुथिया तमिलगम के नेता जॉन पांडियन सहित कई गठबंधन नेता कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। तमिलनाडु में एनडीए का नेतृत्व भारतीय जनता पार्टी और एआईएडीएमके मिलकर कर रही हैं, और इस दौरे को गठबंधन की एकजुटता के संकेत के रूप में देखा जा रहा है। प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं। दिल्ली से विशेष सुरक्षा समूह की टीम अतिरिक्त महानिरीक्षक अमी चंद यादव के नेतृत्व में चेन्नई पहुंच चुकी है। पुराने चेन्नई हवाई अड्डे पर उच्चस्तरीय सुरक्षा समन्वय बैठक आयोजित की गई, जिसमें चेन्नई पुलिस, सीआईएसएफ, जिला प्रशासन, हवाई अड्डा प्राधिकरण, खुफिया एजेंसियों, चिकित्सा और अग्निशमन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार दोपहर तिरुवनंतपुरम से विशेष विमान द्वारा चेन्नई पहुंचेंगे और वहां से हेलिकॉप्टर के जरिए मदुरांतकम जाएंगे। जनसभा को संबोधित करने के बाद वह उसी शाम चेन्नई होते हुए दिल्ली लौट जाएंगे। इस दौरान किसी भी वीआईपी से मुलाकात का कार्यक्रम तय नहीं किया गया है। राजनीतिक रूप से यह दौरा बेहद अहम माना जा रहा है, क्योंकि एनडीए का सीधा मुकाबला सत्तारूढ़ डीएमके-कांग्रेस गठबंधन से होगा, जबकि अभिनेता विजय की नई पार्टी के मैदान में उतरने से चुनावी मुकाबले के त्रिकोणीय होने की भी संभावना जताई जा रही है। तमिलनाडु विधानसभा चुनाव : पीएम मोदी 23 जनवरी को करेंगे चुनावी अभियान की शुरुआत तमिलनाडु विधानसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 जनवरी को राज्य का दौरा करेंगे और चेंगलपट्टू जिले के मदुरांतकम में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे। इस रैली को तमिलनाडु में एनडीए के चुनाव प्रचार की औपचारिक शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है। प्रधानमंत्री की इस जनसभा में गठबंधन के प्रमुख नेता भी मौजूद रहेंगे। एआईएडीएमके के महासचिव एडप्पादी के पलानीस्वामी, तमिल मनीला कांग्रेस के नेता जी.के. वासन और पुथिया तमिलगम के नेता जॉन पांडियन सहित कई वरिष्ठ नेता मंच साझा करेंगे। राज्य में एनडीए का नेतृत्व भाजपा और एआईएडीएमके मिलकर कर रहे हैं, और यह कार्यक्रम गठबंधन की एकजुटता दिखाने का बड़ा मंच माना जा रहा है। पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। दिल्ली से विशेष सुरक्षा समूह की टीम चेन्नई पहुंच चुकी है और हवाई अड्डे पर सुरक्षा एजेंसियों के साथ समन्वय बैठक की गई है। चेन्नई पुलिस, सीआईएसएफ, जिला प्रशासन और खुफिया एजेंसियां पूरे कार्यक्रम पर नजर रखे हुए हैं ताकि किसी भी तरह की चूक न हो। कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री तिरुवनंतपुरम से विशेष विमान द्वारा चेन्नई पहुंचेंगे और फिर हेलिकॉप्टर से मदुरांतकम जाएंगे। जनसभा के बाद वह उसी दिन दिल्ली लौट जाएंगे। राजनीतिक जानकारों के मुताबिक यह दौरा अहम है, क्योंकि एनडीए का मुकाबला सत्तारूढ़ डीएमके-कांग्रेस गठबंधन से होगा, जबकि अभिनेता विजय की नई पार्टी के कारण मुकाबला और रोचक होने की संभावना है।