लखनऊ के साथ इन जिलों के कक्षा 1 से 12 तक के सभी प्राइवेट व मिशनरी स्कूल 11 अप्रैल तक बंद

By Tatkaal Khabar / 02-04-2021 10:08:44 am | 21272 Views | 0 Comments
#

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) को देखते हुए एक तरफ योगी सरकार (Yogii Government) ने कक्षा 1 से 8 तक के प्रदेश के सभी निजी और सरकारी स्कूलों को 11 अप्रैल तक बंद करने का आदेश दे दिया है. वहीं दूसरी तरफ लखनऊ अनेटेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने भी बड़ा फैसला ले लिया है. एसोसिएशन ने कक्षा 1 से 12 तक के सभी प्राइवेट और मिशनरी स्कूल-कॉलेज 11 अप्रैल तक पूरी तरह बंद करने का ऐलान कर दिया है.

इसके तहत एसोसिएशन से संबद्ध राजधानी लखनऊ सहित सीतापुर, हरदोई, वाराणसी, लखीमपुर में सभी प्राइवेट और मिशनरी स्कूल बंद रहेंगे. प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष व संत जोसेफ कॉलेज के प्रबंध निदेशक अनिल अग्रवाल ने बताया कि हमारी एसोसिएशन से सभी विद्यालयों से बात हो गई है जो भी हमारे एसोसिएशन से जुड़े विद्यालय हैं चाहे वह सीतापुर ,लखीमपुर, वाराणसी, हरदोई या फिर राजधानी लखनऊ के हों, उन्होंने इस फैसले का स्वागत किया है. साथ ही कक्षा एक से कक्षा 12 तक के सभी बोर्ड के प्राइवेट विद्यालय या मिशनरी विद्यालय पूर्णतया 11 अप्रैल तक बंद रहेंगे.

उन्होंने कहा कि पठन-पाठन का सभी कार्य ऑनलाइन होगा. विद्यालयों को पूर्णतया सैनिटाइज कराने की जिम्मेदारी विद्यालय प्रबंधन की होगी. शिक्षकों को विद्यालय में आकर परीक्षा संबंधी जो भी कार्य बचे हुए हैं, उसको करने होंगे. साथ ही ऑनलाइन क्लासेज को और बेहतर और रोचक बनाने के लिए विद्यालय में आकर उसका पूरा खाका तैयार करना होगा.