Covid-19 : नए covid मामलों में भारी उछाल, 24 घंटे में 2,34,692 नए मामले
भारत में पिछले 24 घंटे में COVID19 के 2,34,692 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,45,26,609 हो गई है. 1,341 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,75,649 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 16,79,740 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,26,71,220 है. देश में कुल 11,99,37,641 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 26,49,72,022 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 14,95,397 सैंपल कल टेस्ट किए गए.
दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू लगा दिया गया है. दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता चिन्मय बिस्वाल ने कहा ''दिल्ली में वीकेंड लॉकडाउन आज रात 10 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक लागू किया है. ज़रूरी कार्य करने वाले लोगों के लिए दिल्ली पुलिस ने कोविड हेल्प लाइन शूरू किया है. यह हेल्प लाइन पायलट नंबर-01123469900 पुलिस मुख्यालय में प्रारंभ किया गया है.
पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटों में COVID19 के 6,910 नए मामले सामने आए हैं. 2,818 लोग डिस्चार्ज हुए और 26 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई. मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 11,045 नए COVID19 मामले, 7,496 रिकवरी और 60 मौतें दर्ज़ की गई. पंजाब में पिछले 24 घंटों में 3,915 नए COVID19 मामले, 3,129 रिकवरी और 51 मौतें दर्ज़ की गईं. मुंबई में 8839 नए COVID19 मामले, 9033 डिस्चार्ज और 53 मौतें दर्ज़ की गई.
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में COVID19 के 27,426 नए मामले सामने आए हैं। 6,429 लोग डिस्चार्ज हुए और 103 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई. दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 19,486 नए #COVID19 मामले, 141 मौतें और 12,649 रिकवरी दर्ज़ की गई.