कुंभ: 229 साधु मिले पॉजिटिव, लौटने पर गुजरात में श्रद्धालुओं का होगा RT-PCR टेस्ट, मध्य प्रदेश में किया जाएगा क्वारंटाइन

By Tatkaal Khabar / 17-04-2021 02:25:14 am | 14810 Views | 0 Comments
#

कोरोनावायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. हरिद्वार में लगे कुंभ मेले में बड़ी संख्या में साधु कोरोना संक्रमित पाए गए, जिसके बाद हरिद्वार कोरोना का नया हॉटस्पॉट बनकर उभरा है. इस बीच गुजरात के बाद मध्य प्रदेश ने भी कुंभ से लौटने वाले लोगों को क्वारंटीन करने का निर्देश दिया है.

समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, मध्यप्रदेश सरकार ने सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश दिया है कि कुंभ मेले से लौटने वाले लोगों को क्वारंटीन किया जाए. वहीं, कुंभ से लौटने वालों को मध्य प्रदेश में आने पर संबंधित जिला कलेक्टर को सूचना देनी होगी. कुंभ में देश भर के लाखों लोगों ने हिस्सा लिया है और काफी संख्या में वहां साधु-संत एकत्रित हुए हैं, जिसकी देश में बढ़ते कोविड-19 मामलों को देखते हुए समाज के तमाम तबके ने आलोचना की है. कुंभ में काफी संख्या में कोरोना से संक्रमण के मामले भी सामने आए हैं.

वही, हरिद्वार के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एसके झा ने बताया कि कुंभ मेले में भाग लेने वाले 175 साधु शनिवार को कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. अब तक, 229 ‘साधु’ कोविड पॉजिटिव हो चुके हैं.

गुजरात सरकार ने भी कुंभ से लौटने वालों के लिए RT-PCR टेस्ट किया अनिवार्य
इससे पहले गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा, ‘गुजरात के सभी जिले के जिलाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि कुंभ मेला से लौटने वाले लोगों पर नजर रखें और बिना आरटी-पीसीआर जांच के अपने गृह नगरों में प्रवेश करने से उन्हें रोकने के लिए नाकाबंदी की जाए. कुंभ से लौटने वाले हर व्यक्ति को गुजरात में आरटी-पीसीआर जांच कराना अनिवार्य है. अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि जांच के दौरान संक्रमित पाए गए लोगों को पृथक-वास में रखा जाए. वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए कुंभ मेला में शामिल होने वाले लोगों को बिना जांच के उनके गृह नगर या गांवों में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. सभी जिले के जिलाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि कुंभ से लौटने वाले लोगों की पहचान की जाए.’