सरकार का बड़ा फैसला, 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन

By Tatkaal Khabar / 19-04-2021 02:12:16 am | 10475 Views | 0 Comments
#

कोविड -19 टीकाकरण अभियान 1 मई से 18 वर्ष से ऊपर के सभी व्यक्तियों के लिए खुलेगा। यह निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान लिया गया। बैठक के दौरान, पीएम मोदी ने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए एक वर्ष से अधिक समय से कड़ी मेहनत कर रही है कि कम से कम समय में अधिकतम संख्या में भारतीयों को टीका मिल सके। उन्होंने कहा कि भारत एक विश्व रिकॉर्ड गति से लोगों का टीकाकरण कर रहा है और हम इसे और अधिक गति के साथ जारी रखेंगे।
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. केंद्र की तरफ से बताया गया है कि 1 मई से 18 साल से ऊपर सभी लोगों के लिए वैक्सीन उपलब्ध होगी. बता दें कि तमाम विपक्षी दल और एक्सपर्ट पिछले कई दिनों से इसकी मांग कर रहे थे. सरकार ने कहा है कि 1 मई से कोरोना वैक्सीनेशन का तीसरा चरण शुरू होगा, जिसमें सभी को वैक्सीन दी जाएगी.

ओपन मार्केट में आएगी वैक्सीन
इसके अलावा सरकार ने वैक्सीन निर्माता कंपनियों के लिए भी बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने कहा है कि फेज-3 में वैक्सीन बनाने वाली कंपनियां महीने की 50 फीसदी सप्लाई केंद्र को करेंगी, वहीं बाकी का 50 फीसदी वो राज्य सरकारों और ओपन मार्केट में बेच सकती हैं.

केंद्र सरकार ने बताया है कि वो अपने हिस्से की 50 फीसदी वैक्सीन को उन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को सप्लाई करेगी, जहां इसकी सबसे ज्यादा जरूरत होगी. इसके लिए राज्यों का कोटा तय किया जाएगा.