कोरोना की दोनों डोज लेने के बावजूद लुधियाना पुलिस के मुखिया कोरोना पॉजिटिव

By Tatkaal Khabar / 19-04-2021 02:17:30 am | 10431 Views | 0 Comments
#

 कोरोना की दूसरी लहर इतनी घातक की है कि यह किसी को छोड़ने के मूड में नहीं है। आम लोग जिन्होंने वैक्सीन नहीं ली उनको तो यह वायरस बक्श ही नहीं रहा, लेकिन जिन्होंने कोरोना की दोनों डोज ले ली है उनको भी शिकार बना रहा है। ऐसा ही एक मामला लुधियाना से आया है।

जहां कोरोनावायरस वैक्सीन की दूसरी खुराक लेने के एक महीने बाद, लुधियाना के पुलिस आयुक्त राकेश अग्रवाल ने सोमवार को कोरोना से संक्रमित हो गये हैं। डॉक्टरों ने कहा कि उन्होंने 14 मार्च को कोविशिल्ड की दूसरी खुराक ली थी।