PM मोदी की वैक्सीन निर्माताओं के साथ अहम् बैठक, उत्पादन बढ़ाने पर हो रही खास चर्चा
कोरोना महामारी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वैक्सीन निर्माताओं के साथ बैठक कर रहे हैं। यह बैठक वर्चुअल माध्यम से की जा रही है। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अग्रणी वैक्सीन निर्माताओं से बात कर रहे हैं। जिसमें सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला समेत कई अन्य लोग शामिल हैं। माना जा रहा है कि इस दौरान वैक्सीन का उत्पादन बढ़ाने पर चर्चा हो रही है।
प्रधानमंत्री ने कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में दवा क्षेत्र की महत्वपूर्ण भूमिका की सराहना की है। यह बैठक ऐसे समय में हो रही है जब देश में कुल 12 करोड़ 71 लाख 29 हजार से अधिक लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई जा चुकी है।
बता दें कि इसके पहले हुई फार्मा कंपनियों के प्रमुखों से चर्चा करते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि यह दवा उद्योग के प्रयासों का परिणाम है कि आज भारत को ‘फॉर्मेसी ऑफ वर्ल्ड’ के रूप में पहचाना जाता है। महामारी के दौरान दुनिया भर में 150 से ज्यादा देशों में आवश्यक दवाएं उपलब्ध कराई गईं है। तमाम चुनौतियों के बावजूद भारतीय दवा उद्योग ने निर्यात में 18 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है, जो इसकी क्षमता को दर्शाता है। उन्होंने कहा था कि दवा उद्योग आवश्यक दवाओं का उत्पादन बढ़ाने और रेमडेसिविर जैसी दवाओं की कीमत कम करने का प्रयास करें।
वहीं, सोमवार को डॉक्टरों से वर्चुअल प्लेटफार्म पर चर्चा के दौरान पीएम मोदी ने डॉक्टरों से अपील करते हुए कहा था कि कोरोना के इलाज और बचाव से जुड़ी अफवाहों के खिलाफ लोगों को जागरूक करें।
वैक्सीन के उत्पादन में सरकार द्वारा दिए जाने वाले वित्तीय मदद के एलान पर सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ ने इस कदम का स्वागत किया है। एसआइआइ के सीईओ अदार पूनावाला ने ट्वीट कर कहा कि मैं वैक्सीन उद्योग की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का निर्णायक नीतिगत बदलाव और टीके के उत्पादन और वितरण के लिए तेज वित्तीय मदद के लिए आभार जताता हूं।