मेडिकल ऑक्सीजन की कमी को लेकर पीएम मोदी ने की हाईलेवल मीटिंग, बोले- बिना रुकावट सभी राज्यों में हो सप्लाई
देशभर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार हो रही बढ़ोतरी के बीच कई राज्यों में मेडिकल ऑक्सीजन की कमी की शिकायतें सामने आने को लेकर केंद्र सरकार गंभीर हो गयी है. इसी कड़ी में गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोद ने देश में ऑक्सीजन की उपलब्धता ओर सप्लाई को लेकर हाई लेवल मीटिंग की. इस दौरान पीएम मोदी ने ऑक्सीजन की उपलब्धता बढ़ाए जाने के रास्तों और अन्य विकल्पों पर विस्तार से चर्चा की.
पीएमओ की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैठक में दौरान देश में ऑक्सीजन का उत्पादन बढ़ाने के साथ ही उसकी आपूर्ति में तेजी लाने पर जोर दिया है. पीएम मोदी ने देश के अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाओं की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए तेज गति से काम करने की आवश्यकता पर भी बल दिया. वहीं, बैठक के दौरान अधिकारियों ने बीते दिनों ऑक्सीजन की आपूर्ति बेहतर करने की दिशा में उठाए गए कदमों से प्रधानमंत्री को अवगत कराया. प्रधानमंत्री को अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्यों की ऑक्सीजन की मांग और उसके अनुसार उसकी पर्याप्त आपूर्ति के लिए प्रदेश की सभी सरकारों के साथ सहयोग किया जा रहा है.