कुम्भ से वापस आने के बाद म्यूजिक कंपोजर श्रवण और पत्नी हुए पॉजिटिव ,श्रवण ने दुनिया को अलविदा
बॉलीवुड के दिग्गज म्यूजिक कंपोजर श्रवण राठौड़ का गुरुवार को निधन हो गया. कोरोना से संक्रमित होने के बाद उनकी सेहत दिन ब दिन बिगड़ती चली गई जिसके बाद 66 वर्षीय संगीतकार ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. मीडिया में आई ताजा जानकारी के अनुसार, श्रवण और उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से कुछ ही दिन पहले कुंभ मेले में गए थे जहां से आने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ना शुरू हुई.
मीडिया को दिए अपने बयान में श्रवण के बेटे संजीव ने कहा कि उनके माता और पिता कुंभ से आने के बाद कोरोना से संक्रमित पाए गए थे. उन्होंने कहा, "हमने कभी नहीं सोचा था कि हमारा परिवार इतने मुश्किल समय से गुजरेगा. मेरे पिता का निधन हो गया. मैं और मेरी मां कोरोना पॉजिटिव हैं. मेरा भाई भी पॉजिटिव है और होम आइसोलेशन में है. लेकिन क्योंकि हमारे पिता का निधन हो गयाम उसे अंतिम क्रिया करने दिया जा रहा है."
संजीव ने बताया कि वो और उनकी मां विमला देवी सेवेन हिल्स अस्पताल में हैं. वो उनके ठीक बगल वाले बेड पर हैं और वो खुदको संभाल नहीं पा रही हैं. वें दोनों ही रिकवर कर रहे हैं.
संजीव ने कहा, "ऐसी भी अफवाहें थी कि अस्पताल बिल संबंधित समस्याओं के चलते मेरे पिता की बॉडी नहीं दी जा रही है लेकिन ये गलत है. अस्पताल में हमें कफी सपोर्ट किया है और मेरे पिता के लिए जो कुछ हो सकता था उन्होंने किया. मेरा भाई दर्शन अस्पताल ले लिए निकल गया और वो वहां से मेरे पिता के पार्थिव शरीर को प्राप्त करेगा. इसमें बीएमसी एम्बुलेंस और अन्य चीजों में हमारी मदद कर रही है."