सोनू सूद ने 1996 में की थी शादी , लेकिन लाइम लाइट से दूर रहती हैं उनकी पत्नी सोनाली
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) लोगों के लिए मसीहा बने हुए हैं. पिछले साल कोरोना लॉकडाउन के बीच से लगातार देशभर के लोगों के लिए दिन-रात मदद के हाथ आगे बढ़ा रहे हैं. सोनू सूद को लोग भगवान मान रहे हैं. एक्टर के करियर के बारे में तो सभी जानते हैं, लेकिन उनकी पत्नी और बच्चों के बारे में बहुत कम ही लोगों को जानकारी है. साल 1996 में वह जब 21 साल के थे तभी शादी के बंधन में बंध गए थे.
21 साल की उम्र में कर ली थी शादी
30 जुलाई 1973 को मोगा (पंजाब) में जन्मे सोनू की पत्नी का नाम सोनाली सूद है. सोनाली को प्यार से वह 'सोनू' ही कहते हैं. सोनाली और सोनू ने लव मैरिज हुई थी. सोनू की पत्नी सोनाली लाइमलाइट से दूर रहना ही पसंद करती हैं, यही वजह है कि वो पब्लिक इवेंट्स में कम ही नजर आती हैं.
सोनू सूद ने एक इंटरव्यू के दौरान पत्नी सोनाली के बारे में बताया था। उन्होंने बताया था कि किस तरह से सोनाली ने हर कदम पर उनका साथ दिया। वहीं मुंबई में स्ट्रगलिंग के दौरान उन्हें एक ऐसे फ्लैट में रहना पड़ा था, जिसमें तीन और लोग भी रहते थे. इसके बावजूद शादी के बाद भी सोनाली, सोनू के साथ खुशी-खुशी एक कमरे में रहीं.