केंद्र सरकार की सार्वजनिक क्षेत्र की इकाई भारत पंप्स एंड कंप्रेसर्स बनाएगी सिलेंडर
लखनऊ 26 अप्रैल*
प्रदेश में आक्सीजन के लिए खाली सिलेंडर की कमी को पूरा करने के लिए योगी सरकार ने अनूठी पहल की है। प्रयागराज में बंद पड़ी आक्सीजन सिलेंडर बनाने वाली सार्वजनिक क्षेत्र की ईकाई भारत पंप्स एंड कंप्रेसर्स लिमिटेड को प्रदेश सरकार ने तीन हजार सिलेंडर बनाने का ऑर्डर दिया है।
अपर मुख्य सचिव, एमएसएमई, नवनीत सहगल ने बताया कि आक्सीजन सिलेंडर बनाने वाली ईकाई से अस्पतालों में सिलेंडर की कमी को पूरा किया जा सकेगा। साथ ही ईकाई खुलने से युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे।
प्रयागराज स्थित सार्वजनिक क्षेत्र की ईकाई भारत पंप्स एंड कंप्रेसर्स लिमिटेड काफी समय से बंद पड़ी थी। सरकार की पहल के बाद इस सप्ताह से यह ईकाई में यह काम शुरू होगा।
नवनीत सहगल ने बताया कि इस ईकाई द्वारा अगले महीने के तीन हजार से अधिक सिलेंडर की आपूर्ति की जाएगी। जिनमें आक्सीजन भर के अस्पतालों को भेजा जाएगा। साथ ही ईकाई दोबारा खुलने से आसपास के युवाओं को रोजगार भी प्राप्त होगा।
प्रदेश में आक्सीजन की कमी से निपटने के लिए योगी सरकार सभी जरूरी कदमों को उठाने का काम कर रही है। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के अधिकतर जिलों में आक्सीजन प्लांट लगाने के भी जारी किए हैं। इसके अलावा 100 बेड से अधिक क्षमता वाले अस्पतालों में भी आक्सीजन प्लांट लगाए जाने के निर्देश हुए है। मरीजों को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए एमएसएमई इकाइयों को भी सीधे अस्पतालों से लिंक कर वहां पर आक्सीजन की आपूर्ति कराई जा रही है। साथ ही टाटा और रिलायंस समूहों की ओर से भी प्रदेश को ऑक्सीजन आपूर्ति का प्रस्ताव मिला है।