75 जिलों में वृहद अभियान चलाकर हुआ मेडिकल किट का वितरण, तीन दिन में सवा दो लाख से ज्यादा संक्रमितों के घर पहुंचा मेडिकल किट
एक मई, लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कोरोना के खिलाफ लड़ाई में होम आइसोलेशन में रह रहे संक्रमितों के लिए बनाई गई रणनीति कारगर साबित हो रही है। सीएम योगी के निर्देश पर ऐसे संक्रमितों से इंटीग्रेटेड कंट्रोल कमांड सेंटर (आईसीसीसी) से फोन से हालचाल लेकर जरूरी सलाह दी जा रही है और आरआरटी भी संपर्क कर रही है। पिछले तीन दिनों में 75 जिलों में वृहद अभियान के तहत सवा दो लाख से ज्यादा संक्रमितों के घर मेडिकल किट पहुंचाई गई है।
मुख्यमंत्री ने होम आइसोलेशन में रह रहे संक्रमितों को एक सप्ताह का मेडिकल किट देने और आईसीसीसी के75 जिलों में वृहद अभियान चलाकर हुआ मेडिकल किट का वितरण, तीन दिन में सवा दो लाख से ज्यादा संक्रमितों के घर पहुंचा मेडिकल किट
माध्यम से संपर्क करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश को स्थानीय जिला प्रशासन अमलीजामा पहना रहा है और होम आइसोलेशन में रहे संक्रमितों का विशेष ध्यान रख रहा है। जिलों में आईसीसीसी के माध्यम से कोरोना संक्रमितों की दवा, बेड, ऑक्सीजन और अस्पताल आदि की जानकारी ली जा रही है। साथ ही समस्याओं का समाधान करते हुए उन्हें दवा और अस्पतालों में भर्ती कराने के लिए एम्बुलेंस की व्यवस्था की जा रही है। इसके अलावा आरआरटी टीम की ओर से एक्टिव होम आइसोलेशन में रह रहे संक्रमितों से संपर्क किया जा रहा है।
58 जिलों में 2,12,430 लोगों के घर पहुंचाई गई मेडिकल किट
स्वास्थ्य चिकित्सा एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से प्रदेश के सभी 75 जिलों में विशेष अभियान चलाकर होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों को सवा दो लाख से ज्यादा मेडिकल किट घर पहुंचाई गई है। विभाग के आंकड़ों के मुताबिक 58 जिलों में 2,12,430 लोगों के घर मेडिकल किट पहुंचाई गई है। इसमें आगरा मंडल में 10,184, अलीगढ़ मंडल में 1510, बरेली मंडल में 7535, चित्रकूट मंडल में 3585, देवीपाटन मंडल में 5097, झांसी मंडल में 14292, कानपुर मंडल में 18,682, लखनऊ मंडल में 77983, मेरठ मंडल में 17,399, मुरादाबाद मंडल में 11417, विंध्याचल मंडल में 4955, सहारनपुर मंडल में 7356, वाराणसी मंडल में 26661, फतेहपुर जिले में 1476, कौशांबी जिले में 1296, आजमगढ़ जिले में 3002 लोगों को मेडिकल किट पहुंचाई गई है। इसके अलावा बस्ती, गोरखपुर और फैजाबाद मंडल में भी वृहद स्तर पर अभियान चलाकर चिकित्सा विभाग की टीमें होम आइसोलेट मरीजों को मेडिकल किट का वितरण कर रही हैं।
आईसीसीसी में फोन करके मंगा सकते हैं दवाइयों का पैकेट
होम आइसोलेशन में रहने वाले संक्रमितों को दवाइयों का पैकेट उपलब्ध न होने पर होम आइसोलेशन में रह रहे संक्रमित आईसीसीसी में फोन करके अपनी दवाइयों का पैकेट मंगा सकते हैं, जो लोग होम आइसोलेशन में हैं अगर वह डॉक्टर की सलाह लेना चाहते हैं तो, वह 18001805146, 18001805145 इस हेल्पलाइन पर सम्पर्क कर सकते हैं।
58 जिलों में 2,12,430 लोगों के घर पहुंचाई गई मेडिकल किट
स्वास्थ्य चिकित्सा एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से प्रदेश के सभी 75 जिलों में विशेष अभियान चलाकर होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों को सवा दो लाख से ज्यादा मेडिकल किट घर पहुंचाई गई है। विभाग के आंकड़ों के मुताबिक 58 जिलों में 2,12,430 लोगों के घर मेडिकल किट पहुंचाई गई है। इसमें आगरा मंडल में 10,184, अलीगढ़ मंडल में 1510, बरेली मंडल में 7535, चित्रकूट मंडल में 3585, देवीपाटन मंडल में 5097, झांसी मंडल में 14292, कानपुर मंडल में 18,682, लखनऊ मंडल में 77983, मेरठ मंडल में 17,399, मुरादाबाद मंडल में 11417, विंध्याचल मंडल में 4955, सहारनपुर मंडल में 7356, वाराणसी मंडल में 26661, फतेहपुर जिले में 1476, कौशांबी जिले में 1296, आजमगढ़ जिले में 3002 लोगों को मेडिकल किट पहुंचाई गई है। इसके अलावा बस्ती, गोरखपुर और फैजाबाद मंडल में भी वृहद स्तर पर अभियान चलाकर चिकित्सा विभाग की टीमें होम आइसोलेट मरीजों को मेडिकल किट का वितरण कर रही हैं।
आईसीसीसी में फोन करके मंगा सकते हैं दवाइयों का पैकेट
होम आइसोलेशन में रहने वाले संक्रमितों को दवाइयों का पैकेट उपलब्ध न होने पर होम आइसोलेशन में रह रहे संक्रमित आईसीसीसी में फोन करके अपनी दवाइयों का पैकेट मंगा सकते हैं, जो लोग होम आइसोलेशन में हैं अगर वह डॉक्टर की सलाह लेना चाहते हैं तो, वह 18001805146, 18001805145 इस हेल्पलाइन पर सम्पर्क कर सकते हैं।