Bengal Election Results 2021: राजभवन में 5 मई को CM पद की शपथ लेंगी ममता बनर्जी, तीसरी बार बनेंगी मुख्यमंत्री

By Tatkaal Khabar / 03-05-2021 01:03:20 am | 12050 Views | 0 Comments
#

पश्चिम बंगाल की सीएम और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) 5 मई को राजभवन में बंगाल की अगली सीएम (CM) के रूप में शपथ लेंगी. 6 मई से सभी विधायक दलों को प्रोटेम अध्यक्ष बिमान बनर्जी (Biman Banerjee) नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाएंगे तथा बिमान बनर्जी को फिर से विधानसभा का अध्यक्ष निर्वाचित किया जाएगा. आज ममता बनर्जी शाम साढ़े छह बजे राज्यपाल Jagdeep Dhankhar से मुलाकात करेंगी और पार्टी द्वारा लिए गए फैसले से अवगत कराएंगी.

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Election) में जीत के बाद टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने तपसिया स्थित पार्टी कार्यालय में पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों के साथ बैठक कीं. बैठक में टीएमसी के एमपी अभिषेक बनर्जी और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर भी उपस्थित थे.  बता दें कि पश्चिम बंगाल में 292 सीटों पर हुए विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने 213 सीटों पर जीत हासिल की है, जबकि 200 सीट पर जीत का दावा करने वाली बीजेपी (BJP) को मात्र 77 सीटों से संतोष करना पड़ा है.

टीएमसी के महासचिव पार्थ चटर्जी (Parth Chatterjee) ने कहा कि निर्वाचित विधायकों ने सर्वसम्मति से ममता बनर्जी को पश्चिम बंगाल विधानसभा का नेता निर्वाचित किया है. हम उनके प्रति कृतज्ञता जताये हैं. उन्होंने खराब शारीरिक स्थिति के बावजूद बंगाल के लोगों की रक्षा, भारत के लोगों की रक्षा करने के लिए जो संग्राम चलाया हैं. सभी को लेकर एकबद्ध होकर लड़ाई की हैं. इसलिए विधायक दल ने उनके प्रति कृतज्ञा जताई है. बता दें कि ममता बनर्जी नंदीग्राम से चुनाव हार गई हैं. सीएम पद का शपथ लेने के बाद अगले छह माह के अंदर किसी विधानसभा क्षेत्र से उन्हें निर्वाचित होना होगा.