Congress: CWC की बैठक में फैसला :कोरोना के बढ़ते प्रसार के बीच टला अध्यक्ष पद का चुनाव
नई दिल्ली। हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में पार्टी के खराब प्रदर्शन और नए पार्टी प्रमुख के चुनाव को लेकर चर्चा के लिए कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) की अहम बैठक सोमवार से यहां शुरू हुई। बैठक को संबोधित करते हुए, पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी ने कहा, “सीडब्ल्यूसी की यह बैठक हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों के परिणामों पर चर्चा करने के लिए बुलाई गई है। हमें अपने खराब प्रदर्शन पर ध्यान देने की जरूरत है। हमें स्पष्ट रूप से यह समझने की जरूरत है कि केरल और असम में सत्ताविरोधी लहर के बावजूद हम असफल क्यों हुए और क्यों बंगाल में हमारा सूफड़ा साफ हो गया।”इसके बाद सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक में चुनाव को फिलहाल टालने पर सहमति बनी है। कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में पहले प्रस्ताव रखा गया था कि 23 जून को नए अध्यक्ष के चुनाव के लिए मतदान किया जाए, लेकिन बाद में सभी सदस्यों के बीच सहमति बनी की जबतक देश में कोरोना महामारी है तबतक कांग्रेस पार्टी के नए अध्यक्ष का चुनाव नहीं किया जाएगा।
सूत्रों के अनुसार CWC सदस्यों ने बैठक में कहा कि जब पार्टी ने विधानसभा चुनावों को टालने की वकालत की है तो फिर ऐसे समय में पार्टी संगठन के चुनाव कैसे करा सकती है। CWC की बैठक के दौरान सोनिया गांधी ने CWC के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा था कि जनवरी में हुई CWC की पिछली बैठक में तय हुआ था कि कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव जून अंत तक पूरा कर लिया जाएगा।