Akshaya Tritiya 2021: अक्षय तृतीया पर धन योग, अक्षय तृतीया के दिन कई ग्रह मिलकर ऐसे शुभ योग बना रहे हैं
अक्षय तृतीया 14 मई, शुक्रवार को पड़ रही है. इस दिन सूर्य राशि परिवर्तन कर मेष से वृष राशि में गोचर करेंगे. इस कारण सूर्य और बुध के संयोग से बुधरादित्य योग बनेगा. चंद्रमा शुक्र के साथ वृष राशि में गोचर करेगा. यह योग धन, यश, वैभव और समृद्धि के लिए काफी शुभ माना जाता है. अक्षय तृतीया की शाम को चंद्रमा मिथुन राशि में प्रवेश करेगा जिससे कि धन योग बना रहा है. इसे लक्ष्मी योग भी कहते हैं.
अक्षय तृतीया के दिन कई ग्रह मिलकर ऐसे शुभ योग बना रहे हैं जिनमें घर, मकान और भू-संपत्ति की खरीददारी करना, धन निवेश करना, पुण्य करना और नए व्ययसाय की शुरुआत करने पर मंगलकारी परिणाम प्राप्त होंगे. अक्षय तृतीया पर ये शुभ योग होने से इसका महत्व और भी बढ़ गया है. कोरोना वायरस की दूसरी लहर (Covid 19 Second Wave) के कारण अक्षय तृतीया इस बार लॉकडाउन में पड़ रही है. ऐसे में पूरी सावधानी रखते हुए यह त्योहार घर में रहकर ही मनाएं.
अक्षय तृतीया के शुभ योग:
अक्षय तृतीया पर मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना की जाती है. शुक्रवार मां लक्ष्मी को समर्पित दिन माना जाता है और यह त्योहार इसी दिन पड़ रहा है. ऐसे में इस बार अक्षय तृतीया का महत्व काफी बढ़ गया है. अक्षय तृतीया पर रोहिणी नक्षत्र में सुकर्मा और धृति योग बन रहा है. ज्योतिष में ये दोनों ही योग बहुत शुभ माने गए हैं. बता दें कि 14 मई रात्रि 12 बजकर 15 मिनट से 01 बजकर 46 मिनट तक सुकर्मा योग रहेगा और इसके बाद धृति योग शुरू हो जाएगा.
सुकर्मा योग:
ज्योतिष के अनुसार, सुकर्मा योग में कोई भी नया काम जैसे नौकरी या फिर धर्म से जुड़ा कोई काम करने पर मांगलिक फल की प्राप्ति होती है. इसके साथ ही बाधाएं भी नष्ट हो जाती हैं. सुकर्मा योग में जातकों को भगवान की पूजा अर्चना और दया, करुणा और ममता जैसे अच्छे काम करने पर शुभ फल मिलता है.
धृति योग:
ज्योतिष के अनुसार, धृति योग मकान-जमीन आदि का नींव पूजा, शिलान्यास, भूमि पूजन करने पर मांगलिक फल मिलता है.