UP Corona Update : SUNDAY NCR के दौरे पर CM योगी, ग्राउंड जीरो पर लेंगे हालात का जायजा
यूपी में कोरोना (UP Corona Cases) के पिछले चौबीस घंटों में 15,747 नए मामले सामने आए हैं. वहीं संक्रमण की वजह से 312 लोगों की जान चली गई.
उत्तर प्रदेश में भी अब कोरोना के मामलों में कमी(UP Corona Cases Down) देखी जा रही है. सरकार की तरफ से लगाए गए लॉकडाउन का असर अब साफ तौर पर देखा जा सकता है. लखनऊ में भी संक्रमित मामले पहले के मुकाबले कम हो रहे हैं. लेकिन मेरठ में अभी भी कोरोना के मामले बढ़(Meerut Corona Spread) रहे हैं. यहां संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.
बतादें कि पिछले चौबीस घंटों में यूपी में कोरोना के 15,747 नए मामले सामने आए हैं. वहीं संक्रमण की वजह से 312 लोगों की जान चली (312 Death ln Last 24 Hours) गई. लेकिन राहत की बात ये है कि चौबीस घंटों में 26,179 मरीज कोरोना से जंग जीतकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं. इसका मतलब ये है कि नए मामलों की तुलना में सही होने वाले मरीजों का आंकड़ा सबसे ज्यादा है जो एक राहत भरी खबर है.
लखनऊ में पहले से कम हुए कोरोना के नए मामले
यूपी में फिलहाल कोरोना के 1,93,815 एक्टिव मामले हैं. वहीं अब तक 16,957 लोगों की जान जा चुकी है. अब तक 13,85,855 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं. लखनऊ में पहले के मुकाबले मामले कम देखे जा रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक शक्रवार को लखनऊ में संक्रमण के 900 नए ममाले सामने आए वहीं 21 लोगों की मौत हो गई.