सना खान को पति अनस सैयद ने दिया खास तोहफा, एक्ट्रेस ने दिखाई झलक
बॉलीवुड इंडस्ट्री को अलविदा कह चुकी एक्ट्रेस सना खान (Sana Khan) शादी के बाद भी लाइमलाइट में बनी रहती हैं। सना अक्सर सोशल मीडिया के जरिए अपने लविंग हसबैंड मौलाना मुफ्ती अनस सैयद (Maulana Anas Saiyad) के लिए अपना प्यार जाहिर करती हुई नजर आती हैं। इतना ही नहीं, अनस भी अपनी ग्लैमरस वाइफ को स्पेशल फील करवाने के लिए सरप्राइज देते रहते हैं, जिसकी झलक एक्ट्रेस ने कई बार दिखाई है। हाल ही में, सना खान ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक्ट्रेस ने अपने पति अनस द्वारा मिले गिफ्ट के बारे में बताया है।
पहले आप ये जान लीजिए कि, साल 2020 में सना खान ने फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया था, जिसकी जानकारी एक्ट्रेस ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स के जरिए दी थी। इसके कुछ दिनों बाद, 20 नवंबर 2020 को सना ने अचानक सूरत के बिजनेसमैन मौलाना मुफ्ती अनस सैयद संग निकाह करके हर किसी को हैरान कर दिया था। सना और अनस सैयद के निकाह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई थीं। हालांकि, अब कपल अपनी मैरिड लाइफ को एंजॉय कर रहा है, जिसकी झलक सना अक्सर दिखाती रहती हैं।