अग्रेसिव टेस्टिंग, ट्रेसिंग और ट्रीटमेंट (ट्रिपल टी) फ़ार्मूला रहा सफल। यूपी देश में सर्वाधिक टेस्ट करने वाला राज्य होने के साथ फ़ास्ट रिकवरी और प्रति मिलियन सबसे कम मृत्यु (कोविड से ) वाला राज्य रहा
उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नैऋत्व ने कोरोना संक्रमण दर ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट मंत्र से तोड़ी कोरोना संक्रमण की चेन को
यूपी में निगरानी समितियों और RRT को गांव - गांव में सक्रिय कर 68 प्रतिशत गांवों को कोरोना मुक्त रखने में सफल रहा। शेष गांवों में भी नियंत्रित हुआ संक्रमण। माइक्रो मैनेजमेंट से तोड़ी संक्रमण की चेन
स्वयं फील्ड में उतर कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गांव और जनपद पहुंच कर जाना लोगों का हाल की समीक्षा
अग्रेसिव टेस्टिंग, ट्रेसिंग और ट्रीटमेंट (ट्रिपल टी) फ़ार्मूला रहा सफल। यूपी देश में सर्वाधिक टेस्ट करने वाला राज्य होने के साथ फ़ास्ट रिकवरी और प्रति मिलियन सबसे कम मृत्यु (कोविड से ) वाला राज्य रहा
उत्तर प्रदेश में 24 अप्रैल को 38,055 पॉजिटिव केस के साथ पीक पर पहुँचने के बाद आज 5000 से कम (4,800) आए पॉजिटिव केस
आज up में रिकॉर्ड 3,17,620 हुए टेस्ट, हुए और कोविड पॉजिटिव केस 4800 मिले
24 अप्रैल से आज तक 34000 पॉजिटिव केसों को कम करने में सफल रहा यूपी
22 दिनों में 2,26,000 सक्रिय केसों में आई कमी
अब प्रदेश में कुल सक्रिय केस 84,800 है जबकि देश में सबसे ज्यादा टेस्ट उत्तर प्रदेश (4.67 करोड़) में ही किये गए
सर्वाधिक आबादी वाला राज्य होने के बाद भी दूसरी लहर पर नियंत्रण पाने में सफल हुआ यूपी मॉडल, खारिज हुई विशेषज्ञों की आशंका
उत्तर प्रदेश में CM योगी द्वारा कोरोना के रोकथाम में WHO और नीति आयोग कर चुका यूपी मॉडल की सराहना
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करोना नेगेटिव होने के बाद से अब तक 15 मंडलों का दौरा कर चुके हैं